‘क़ायम हूं, पीछे हटने का सवाल ही नहीं’, पीएम मोदी के लिए ‘कब्र खुदेगी’ नारा देने वाली कांग्रेस नेता का जवाब


राजस्थान के जयपुर सिटी महिला कांग्रेस की जिलाध्यक्ष मंजू लता मीणा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर दिए गए अपने विवादित बयान पर खुलकर अपनी बात रखी। उन्होंने कहा कि वह अपने बयान पर कायम हैं और पीछे हटने का सवाल ही नहीं उठता है। आरोप लगाया कि वोट चोरी के ज़रिए बीजेपी राज्यों में सरकार बना रही है।

दरअसल, मंजू लता मीणा दिल्ली में कांग्रेस की रामलीला मैदान में आयोजित की गई 'वोट चोरी' रैली में शामिल हुईं थी।समाचार एजेंसी एएनआई से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा, 'वह अपने बयान पर कायम हैं। देश में वोट चोरी को लेकर जनता के बीच भारी गुस्सा है और यही गुस्सा उनके बयान में भी झलकता है।'

मंजू लता मीणा ने आरोप लगाया कि बीजेपी ने कई राज्यों में वोटों में गड़बड़ी करके सरकारें बनाई हैं।उन्होंने यह भी कहा कि चुनाव आयोग भी निष्पक्ष संस्था की तरह काम नहीं कर रहा, बल्कि सरकार के इशारों पर फैसले ले रहा है।उनके अनुसार,, लोकतंत्र में यह बेहद गंभीर मामला है और जनता के अधिकारों पर सीधा हमला है।

संवाददाता :- खुशी ढ़िमोले