भारत का धमाकेदार प्रदर्शन: कोहली–गायकवाड़ के शतकों से 358/5, अफ्रीका पर मजबूत पकड़


रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह स्टेडियम में खेले गए दूसरे वनडे मुकाबले में टीम इंडिया ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए दक्षिण अफ्रीका के सामने 358/5 का विशाल लक्ष्य खड़ा किया।

कोहली की क्लासिक सेंचुरी — 53वां वनडे शतक

टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज़ विराट कोहली ने अपनी कला और अनुभव का बेहतरीन मिश्रण दिखाते हुए 102 रनों की धैर्यपूर्ण और आकर्षक पारी खेली। यह उनका वनडे करियर का 53वां शतक रहा। कोहली ने मुश्किल परिस्थितियों में क्रीज पर टिककर भारतीय पारी को संभाला और अपने नाम की शान के अनुरूप बल्लेबाजी की।

रुतुराज गायकवाड़ का पहला वनडे शतक

युवा बल्लेबाज़ रुतुराज गायकवाड़ ने करियर का पहला वनडे शतक जमाते हुए भारतीय पारी में नई ऊर्जा भर दी। उन्होंने मात्र 77 गेंदों पर 105 रन ठोककर सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा। गायकवाड़ ने आत्मविश्वास भरे अंदाज में स्ट्रोक प्ले का शानदार प्रदर्शन किया।

195 रनों की रिकॉर्ड साझेदारी

मुश्किल की घड़ी में कोहली और गायकवाड़ ने मिलकर तीसरे विकेट के लिए 195 रनों की साझेदारी निभाई, जिसने भारत की पारी को मज़बूती दी और बड़े स्कोर का आधार तैयार किया।

शुरुआती झटकों के बाद संभली पारी

पहले ओवरों में टीम इंडिया को दो शुरुआती झटके लगे थे, लेकिन मध्यक्रम ने जिम्मेदारी उठाते हुए पारी को संभाल लिया।

भारतीय प्रदर्शन का सार

विराट कोहली — 102 रन (53वां शतक)

रुतुराज गायकवाड़ — 105 रन (पहला वनडे शतक)

कुल स्कोर — 358/5


संवाददाता :- मोहम्मद आरिफ