बेकाबू हुई नायब तहसीलदार: खाद लेने आई महिला किसानों को जड़े थप्पड़
मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में उस समय हड़कंप मच गया जब सटई मंडी में खाद लेने आई महिला किसानों के साथ नायब तहसीलदार ऋतु सिंघाई ने कथित तौर पर मारपीट की। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, सिविल लाइन थाना क्षेत्र स्थित सटई मंडी में यूरिया खाद के लिए लंबी कतार लगी थी। इसी दौरान नायब तहसीलदार ऋतु सिंघाई मौके पर पहुंचीं और किसानों से किसी बात को लेकर कहासुनी शुरू हो गई। देखते ही देखते मामला बिगड़ गया और नायब तहसीलदार ने कई महिला किसानों को थप्पड़ जड़ दिए तथा उनके बाल खींचे।
मारपीट की यह घटना जैसे ही बाहर आई, मौके पर सैकड़ों की संख्या में किसान एकत्रित हो गए और भारी आक्रोश फैल गया। सूचना मिलते ही एसडीएम और भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा और किसी तरह स्थिति को काबू किया। किसानों का आरोप है कि खाद वितरण में अनियमितता हो रही थी और जब उन्होंने शिकायत की तो नायब तहसीलदार भड़क गईं। फिलहाल पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। प्रशासन ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
संवाददाता :- आशीष सोनी

0 Comments