70 गांवों से होकर गुजरेगी सागर-दमोह फोरलेन सड़क, ढाई घंटे का सफर एक घंटे में, प्रोजेक्ट को मिली मंजूरी...

सागर और दमोह जिले के बीच 76 किलोमीटर का 45 मीटर चौड़ी फोरलेन सड़क का निर्माण किया जाएगा. इस मार्ग पर 3 बड़े ब्रिज के साथ 13 अंडरपास, 9 मध्यम श्रेणी के पुल, 1 आरओबी का निर्माण किया जाएगा. 4 लेन सड़क परियोजना में 13 वृहद जंक्शन और 42 मध्यम जंक्शन भी बनेंगे...



मध्य प्रदेश का बुंदेलखंड कभी गरीब और पिछड़े इलाकों के रूप में जाना जाता था, लेकिन अब बुंदेलखंड ने विकास की ऐसी रफ्तार पकड़ी है जो पूरे प्रदेश में अलग पहचान बना रहा है. बुंदेलखंड के सागर और दमोह जिले के बीच 76 किलोमीटर के 45 मीटर चौड़ी फोरलेन सड़क का निर्माण किया जाएगा. इसके लिए स्वीकृति मिल गई है. फोरलेन निर्माण से इन दोनों जिले के 70 से अधिक गांव की सीधी कनेक्टिविटी हो जाएगी. जमीन के दाम आसमान पर होंगे तो पर्यटन के अवसर बढ़ेंगे. उद्योग व्यापार को नए पंख लगेंगे. सबसे बड़ी बात सागर और दमोह जैसे जिले बड़े महानगरों से से जुड़ जाएंगे.


दो जिलों की बेहतर कनेक्टिविटी:

इन दो जिलों को बेहतर कनेक्टिविटी के साथ जोड़ने के लिए करीब ढाई हजार करोड़ खर्च होंगे. क्योंकि, फोरलेन सड़क बनने के साथ-साथ यहां पर रेलवे ओवर ब्रिज, अंडर ब्रिज, ओवर ब्रिज, बड़े पुल जंक्शन भी बनाए जाएंगे, ताकि इस मार्ग से गांव हो या नगर उनकी कनेक्टिविटी बनी रहे. बताया जा रहा कि दोनों जिलों के बीच लगने वाले ढाई घंटे की दूरी, तब एक घंटे में पूरी होगी.

निर्माण कंपनी को 60% राशि खुद लगानी होगी:

मध्य प्रदेश सड़क विकास निगम द्वारा सागर-दमोह 4 लेन सड़क की लागत का 40 प्रतिशत खर्च राज्य राजमार्ग निधि से जीएसटी सहित उठाया जाएगा. स्वीकृति अनुसार रोड निर्माण की शेष 60 प्रतिशत राशि का प्रावधान संचालन अवधि में 15 वर्षों तक 6 माही एन्युटी के रूप में राज्य बजट के माध्यम से किया जाएगा, यानी जो कंपनी इस सड़क का निर्माण करेगी उसको 60% पैसा खुद लगाना होगा. इस पैसे को सरकार मय ब्याज 15 सालों में चुकाएगी.

3 बड़े ब्रिज बनाए जाएंगे:

2059 करोड़ के सड़क निर्माण के अलावा मध्य प्रदेश सरकार की राज्य बजट से 323 करोड़ 41 लाख रुपए का भुगतान अलग से किया जाएगा, क्योंकि इन पैसों से भू अर्जन सहित अन्य कार्य किए जाएंगे. सड़क चौड़ीकरण फोरलेन परियोजना के तहत इस मार्ग पर 3 बड़े ब्रिज बनाए जाएंगे. साथ ही 13 अंडरपास, 9 मध्यम श्रेणी के पुल, 1 आरओबी का निर्माण किया जाएगा. 4 लेन सड़क परियोजना में 13 वृहद जंक्शन और 42 मध्यम जंक्शन भी प्रस्तावित हैं.

अब सागर से जबलपुर तक की राह होगी आसान:
फोरलेन सड़क का निर्माण होने से दमोह वासियों का प्रदेश की राजधानी भोपाल का सफर आसान हो जाएगा. 5 घंटे 30 मिनट लगने वाला समय 3 घंटे में तय होने लगेगा. इसी तरह कानपुर जाने के लिए शानदार रोड तो मिलेगी ही समय की भी बचत होगी. एक तरह से यह भी कह सकते हैं कि सागर हो या दमोह दोनों जगह के लोग अब अपने वाहनों से फर्राटा भरते सरपट दौड़ेंगे. सागर दमोह के बीच 4 लेन का निर्माण तो होगा ही, उधर दमोह से जबलपुर के बीच भी निर्माण कार्य शुरू हो गया है. ऐसे में सागर से जबलपुर, सागर से कानपुर, सागर से भोपाल जाने के लिए अब 4 लेन सड़क मिलेगी जो सफर को आरामदायक बनाएगी.
इन गांवों को फायदा:
बड़े गांव के रूप में बहेरिया, सिदगुवां, चना टोरिया, बम्होरी, सनोदा, परसोरिया, आपचंद, गिरवर, चनौआ, गढ़ाकोटा, कुमराई, बांसा गांव शामिल हैं, जहां अंडर ब्रिज बनाएजायंगे, सनोदा, गढ़ाकोटा बांसा से निकली नदियों में चार बड़े पुल बनेंगे, गिरवर के पास आरओबी बनेगा.

संवाददाता- कृपाल पटैल