भाजपा के अंदर शुरू हो गई बगावत! BJP विधायक ने की इन दो मंत्रियों की खुली शिकायत, क्या अब भाजपा में बढ़ेगा अंतर्कलह...
भाजपा विधायक की मंत्रियों पर खुली पोल:
दमोह जिले के प्रभारी मंत्री इंदर सिंह परमार बुधवार को दमोह पहुंचे, जहां उन्होंने स्थानीय कार्यक्रमों में हिस्सा लिया और भाजपा कार्यालय में पदाधिकारियों से मुलाकात की। इसी दौरान, हटा से भाजपा विधायक उमादेवी खटीक ने उनसे अपनी ही सरकार के जिले के दो मंत्रियों की शिकायत की। विधायक ने आरोप लगाया कि जिले के मंत्री हटा विधानसभा क्षेत्र में दखल दे रहे हैं। उमादेवी खटीक ने कहा कि अगर मंत्री अपनी दखलअंदाजी जारी रखते हैं तो वे हटा में अपना कार्यालय खोलने को तैयार हैं और इस्तीफा दे सकती हैं। इस पर प्रभारी मंत्री इंदर सिंह परमार ने उन्हें शांत कराया और आश्वासन दिया कि इस तरह की पुनरावृत्ति नहीं होगी।
भाजपा विधायक ने मंत्रियों पर लगाए आरोप:
जब मीडिया ने मंत्री परमार से इस मुद्दे पर सवाल किया, तो उन्होंने कहा कि यह एक बड़ा परिवार है, हम सब साथ रहते हैं, यह घर की बात है, सुलझा लिया जाएगा। बैठक के बाद जब हटा विधायक उमादेवी खटीक से मीडिया ने बात की, तो उन्होंने साफ किया कि उन्होंने किसी का नाम नहीं लिया था। उनका असली मुद्दा ट्रांसफर नीति को लेकर था। जब उनसे पूछा गया कि उन्होंने मंत्रियों के लिए कहा था कि वे हटा में अपना कार्यालय खोल लें, तो उन्होंने स्वीकार किया कि गुस्से में मुंह से यह शब्द निकल गए थे। दमोह जिले से मध्यप्रदेश सरकार में दो मंत्री हैं धर्मेन्द्र सिंह लोधी, जो पर्यटन मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) हैं और लखन पटेल, जो पशुपालन विभाग के मंत्री हैं। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो सका कि विधायक की नाराजगी किस मंत्री से है, लेकिन इस घटना ने दमोह भाजपा में चल रही खींचतान को सार्वजनिक कर दिया है।
संवाददाता- कृपाल पटैल



0 Comments