जिले में एसआईआर सर्वे डिजिटाइजेशन पूरा, 70 हजार से अधिक मतदाताओं के नाम कटेंगे
जिले में सबसे अधिक मतदाता स्थायी रूप से स्थानांतरित पाए गए हैं, जिसके चलते बड़ी संख्या में नाम हटाए जा रहे हैं। विधानसभा वाइस आंकड़ों की बात करें तो सिंगरौली विधानसभा में 2 लाख 54 हजार 526, देवसर विधानसभा में 2 लाख 24 हजार 645 और चितरंगी विधानसभा में 2 लाख 45 हजार 261 मतदाता पंजीकृत हैं।
स्थायी रूप से स्थानांतरित मतदाता सबसे अधिक
एसआईआर सर्वे में सामने आया है कि नाम कटने वाले मतदाताओं में मृत मतदाताओं की संख्या 8,378 है। वहीं आंशिक रूप से पता न चलने वाले मतदाताओं की संख्या 8,269 बताई गई है। सबसे बड़ा आंकड़ा स्थायी रूप से स्थानांतरित मतदाताओं का है, जिनकी संख्या 50 हजार 865 है। इसके अलावा पहले से अन्य स्थानों पर नाम दर्ज होने वाले 4 हजार 44 मतदाता और अन्य श्रेणी में 240 मतदाता शामिल हैं। इन सभी को मिलाकर कुल 71 हजार 796 मतदाताओं के नाम मतदाता सूची से हटाए जाने की प्रक्रिया की जा रही है। इसके साथ ही 8 हजार 998 ऐसे मतदाता भी चिह्नित किए गए हैं, जिनकी किसी कारणवश मैपिंग नहीं हो सकी है। इन मतदाताओं को तीनों विधानसभा क्षेत्रों के कार्यपालिक मजिस्ट्रेट द्वारा नोटिस जारी कर नाम मैपिंग कराने की प्रक्रिया पूरी कराई जाएगी।
मतदाता सूची का प्रकाशन आज
इस संबंध में सिंगरौली कलेक्टर ने बताया कि जिले में एसआईआर सर्वे का डिजिटाइजेशन कार्य पूरा हो चुका है और 23 दिसंबर को मतदाता सूची का प्रकाशन किया जाएगा। यह सूची सभी राजनीतिक दलों और संबंधित एसडीएम को उपलब्ध कराई जाएगी, ताकि पुनरीक्षण किया जा सके। यदि किसी पात्र मतदाता का नाम सूची से हट गया है और वह जिले में निवासरत है, तो वह तत्काल अपने क्षेत्रीय एसडीएम कार्यालय में आवेदन देकर नाम पुन: जुड़वा सकता है। प्रशासन ने सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को निर्देश दिए हैं कि नो-मैपिंग वाले मतदाताओं से संपर्क कर उनके नाम जुड़वाना सुनिश्चित किया जाए।
संवाददाता :- आशीष सोनी

0 Comments