राजस्व व खनिज के संयुक्त जांच में रेत खदान में मिली गड़बड़ी
जानकारी के अनुसार 19 दिसम्बर को एसडीएम सौरभ मिश्रा, खनिज अधिकारी आकांक्षा पटेल एवं खनिज निरीक्षक अशोक मिश्रा ने पुलिस बल के साथ मेसर्स सहकार ग्लोबल के पक्ष में स्वीकृत ग्राम खम्हरिया कला खसरा 430 रकवा 4.00 है एवं रेही खसरा 54 रकवा 6.00 है , क्षेत्र पर स्वीकृत रेत खदान की जांच की गई। जांच के दौरान मेसर्स सहकार ग्लोबल लिमिटेड ने स्वीकृत रकवा से बाहर खनिज रेत का अवैध रूप से उत्खनन मिला। वहीं इस दौरान स्थल पर रेत के अवैध उत्खनन में संलिप्त दो पीसी मशीन को जप्त कर सुरक्षार्थ पुलिस चौकी परिसर में खड़ा कराया गया। वहीं मेसर्स सहकार ग्लोबल लिमिटेड कंपनी के विरुद्ध खनिज रेत के अवैध उत्खनन का प्रकरण आज दिन सोमवार को राजस्व एवं खनिज विभाग की संयुक्त रूप से तैयार कर प्रतिवेदन कलेक्टर के यहां प्रस्तुत किया गया।
संवाददाता :- आशीष सोनी

0 Comments