जैसवाल के शतक से भारत की 9 विकेट की धमाकेदार जीत,तीन मैचों की वनडे सीरीज 2-1 से भारत के नाम
भारत ने दक्षिण अफ्रीका को तीसरे और निर्णायक वनडे मुकाबले में 9 विकेट से हराकर सीरीज पर कब्ज़ा कर लिया। युवा बल्लेबाज़ यशस्वी जैसवाल ने अंतरराष्ट्रीय वनडे करियर का पहला शतक ठोककर मैच का रुख एकतरफा कर दिया। इसके साथ ही रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम ने 2025 की आखिरी द्विपक्षीय वनडे सीरीज भी जीत ली।
पहली पारी — दक्षिण अफ्रीका 270 पर ढेर
डॉ. वाईएस. राजशेखर रेड्डी एसीए-वीडीसीए स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाज़ी की और 47.5 ओवर में 270 रन बनाए।
क्विंटन डिकॉक (106) ने शानदार शतक लगाया और टीम को मुश्किल समय में संभाला।
परंतु भारतीय गेंदबाज़ों ने नियमित अंतराल पर विकेट लेकर अफ्रीकी पारी को आगे बढ़ने नहीं दिया।
कुलदीप यादव, प्रसिद्ध कृष्णा और अर्शदीप सिंह ने मिलकर अफ्रीकी बल्लेबाज़ों पर नकेल कस दी।
दूसरी पारी — भारत का एकतरफा प्रदर्शन
271 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत सधी हुई रही।
यशस्वी जैसवाल (नाबाद 100) ने अपने पहले शतक के साथ भारतीय पारी की नींव रखी।
कप्तान रोहित शर्मा (57) ने अनुभवी अंदाज़ में खेल को आगे बढ़ाया।
विराट कोहली (नाबाद 65) ने अंत तक टिककर जैसवाल के साथ मिलकर जीत पक्की की।
भारत ने मात्र 39.5 ओवर में 271/1 बनाकर 9 विकेट से बड़ी जीत दर्ज की।
मैच के हीरो:
यशस्वी जैसवाल — पहला शतक, नाबाद 100 रन
मोमेंट ऑफ द मैच:
कुलदीप यादव की दोहरी सफलता जिसने दक्षिण अफ्रीका की मध्यक्रम की कमर तोड़ी।
सीरीज खिलाड़ी:
विराट कोहली — तीनों मैचों में बेहतरीन निरंतरता।
संवाददाता :- मोहम्मद आरिफ

0 Comments