तीन दिन से पड़ रही कड़ाके की ठण्ड ऊर्जाधानी का गिर रहा पारा


सिंगरौली ऊर्जाधानी का पारा दिनों दिन खिसक रहा है। लगातार तीन दिनों से कड़ाके की ठण्ड पड़ रही है। वहीं आज दिन शनिवार सबसे गलन भरा रहा। अब लोगों का अलाव सहारा बन रहा है। इस ठण्ड से बचने चिकित्सको ने भी सलाह जारी किया है।

इधर बता दें कि जिले में तापमान में अचानक आई गिरावट से ठंड का असर तेजी से बढ़ गया है। पिछले कुछ दिनों से लगातार पारा लुढ़कने के कारण ऊर्जाधानी क्षेत्र कड़ाके की ठंड की चपेट में आ गया है। सुबह और शाम के समय ठंडी हवाओं के साथ धुंध और बादलों की मौजूदगी ने ठंड का असर और बढ़ा दिया है। खासकर सुबह के समय लोग गर्म कपड़ों में नजर आ रहे हैं और अलाव का सहारा लेने लगे हैं। ठंड का सबसे ज्यादा असर ग्रामीण अंचलों में देखने को मिल रहा है। गांवों में मवेशी ठिठुरते नजर आ रहे हैं। किसान अपने पशुओं को ठंड से बचाने के लिए पुआल, तिरपाल और तात्कालिक शेड का सहारा ले रहे हैं।

संवाददाता :- आशीष सोनी