धर्म परिवर्तन के गुगली में फंस गए मासाब, मोरवा थाने में दर्ज हुई शिकायत
ग्राम करैला के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के एक शिक्षक द्वारा धर्म परिवर्तन के लिए छात्रों को प्रेरित करने और मना करने पर गाली गलौज करने का मामला प्रकाश में आते ही पुलिस ने आरोपी शिक्षक के विरुद्ध मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है। गौरतलब है कि छात्रों ने इस मामले को लेकर जिला प्रशासन को लिखित आवेदन देते हुए आपत्ति दर्ज कराई थी।
जानकारी अनुसार फरियादी विरेन्द्र कुमार बैस पिता श्रवण कुमार बैस उम्र 17 वर्ष निवासी ग्राम पिपरा थाना बरगवां जिला सिंगरौली ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसके विद्यालय के भूगोल के शिक्षक दशरथ साकेत पढाई के दौरान हमेशा हिन्दू धर्म छोडकर बौद्ध धर्म अपनाने के लिये कहते हैं। बीते माह 26 नवंबर को भी क्लास रुम में शिक्षक दशरथ साकेत द्वारा भूगोल विषय पढाते समय पुनः धर्म छोडकर बौद्ध धर्म अपनाने के लिये मुझे तथा कक्षा के सभी बच्चो को कहा था। जिससे उसकी धार्मिक हिन्दू भावनाओ को ठेस पहुंची है। छात्र ने बताया कि शिक्षक दशरथ साकेत द्वारा हिन्दू धर्म छोडकर बौद्ध धर्म अपनाने से मना करने पर गंदी-गंदी गाली गलौज भी किया जाता है तथा उन्होंने हाथ मे पहने हुये कलावा (रक्षा सूत्र) को भी निकलवा दिया तथा गले में पहने हुये धागे मे शंकर जी की मूर्ति को निकलावकर तोड कर फेंक दिये तथा मेरे माथे पर लगा चन्दन भी मिटा दिये। धर्म परिवर्तन के लिए प्ररित करने वाले इस मामले में छात्र की रिपोर्ट को गंभीरता से लेते हुए पुलिस महानिरीक्षक गौरव राजपूत एवं पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री के निर्देशन तथा एसडीओपी गौरव पाण्डेय के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी मोरवा निरीक्षक यू पी सिंह की टीम के द्वारा आरोपी शिक्षक के ऊपर अपराध धारा 196 ( 1 ) ख, 296 (बी), 299 बीएनएस पंजीबद्ध कर विवेचना की जा रही है।
इनकी रही भूमिका
उक्त मामले में उप.निरी. के.पी.सिंह बघेल, उप निरी. रुद्र प्रताप सिंह, सउनि सुनील दुबे, सउनि पिन्टू राय, आर. आकाश पटेल की महत्तवपूर्ण भूमिका रही।
संवाददाता :- आशीष सोनी

0 Comments