सभी शिक्षक सुनियोजित रणनीति के साथ अध्यापन कार्य करें: एसबी सिंह



जिला शिक्षा अधिकारी ने विद्यालयों का किया औचक निरीक्षण, प्री-बोर्ड व बोर्ड परीक्षा की तैयारियों पर विशेष जो  जिला शिक्षा अधिकारी एसबी सिंह द्वारा विकासखंड के शा. सांदीपनि उमावि हिर्रवाह, शाउमावि तियरा एवं शा. हाई स्कूल शासन का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान सभी विद्यालयों में शिक्षक उपस्थित पाए गए तथा कक्षाएं विधिवत रूप से संचालित होती हुई मिली।

निरीक्षण के दौरान डीईओ ने विद्यालयों की शैक्षणिक व्यवस्था, अनुशासन, अध्यापन कार्य एवं विद्यार्थियों की उपस्थिति का जायजा लिया। कक्षों में विद्यार्थियों से संवाद कर अध्ययन की स्थिति और पाठ्यक्रम की प्रगति की जानकारी भी ली गई। विद्यालय परिसरों में शैक्षणिक वातावरण संतोषजनक पाया गया। वहीं निरीक्षण के दौरान डीईओ ने संबंधित विद्यालयों के प्राचार्य, शिक्षकों एवं विद्यार्थियों के साथ आगामी जनवरी माह में आयोजित होने वाली प्री बोर्ड परीक्षा एवं फरवरी माह में प्रारंभ होने वाली बोर्ड परीक्षा की तैयारियों को लेकर विस्तृत चर्चा की गई। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय परीक्षा की दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण है, अत: सभी शिक्षक सुनियोजित रणनीति के साथ अध्यापन कार्य करें। उन्होंने निर्देशित किया कि प्रत्येक विषय का पाठ्यक्रम समय रहते पूर्ण किया जाए तथा उसके पश्चात नियमित रूप से पुनरावृत्ति रिवीजन  कराई जाए, जिससे विद्यार्थियों की विषय पर पकड़ मजबूत हो सके। डीईओ ने बताया कि बोर्ड परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त करने के लिए उत्तर पुस्तिका में उत्तर लिखने की विधि भी अत्यंत आवश्यक है। अत: शिक्षकों को निर्देशित किया कि विद्यार्थियों को उत्तर लिखने की सही पद्धति, प्रस्तुतीकरण, समय प्रबंधन एवं महत्वपूर्ण बिंदुओं को रेखांकित करने जैसी आवश्यक जानकारियां भी प्रदान करें। अंत में उन्होंने सभी प्राचार्यों व शिक्षकों से अपेक्षा की कि वे सामूहिक प्रयास एवं सतत मार्गदर्शन के माध्यम से बोर्ड परीक्षाओं में बेहतर व उत्कृष्ट परिणाम सुनिश्चित करें।

संवाददाता :- आशीष सोनी