उगली गोलीकांड में नया मोड़
थाना प्रभारी पर गंभीर आरोप, जांच से हटाए गए
सिवनी जिले के बहुचर्चित उगली गोलीकांड मामले में एक बड़ा मोड़ सामने आया है। उगली थाना प्रभारी सदानंद गोदेवार पर अब मामले के एक गवाह पर दबाव बनाने और पवार समाज के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने के गंभीर आरोप लगे हैं।
गवाह अनिल पटले ने आरोप लगाया है कि उन्होंने घटना के दौरान किसी व्यक्ति को गोली चलाते नहीं देखा, लेकिन थाना प्रभारी उन पर मनमाफिक बयान देने का दबाव बना रहे थे। गवाह का कहना है कि पुलिस दबाव के कारण मामले की निष्पक्षता प्रभावित हो रही है।
इसी बीच, थाना प्रभारी पर पवार समाज के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने के आरोप लगते ही समाज के प्रतिनिधि पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे और थाना प्रभारी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की।
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक सुनील मेहता ने तत्काल हस्तक्षेप किया। उन्होंने थाना प्रभारी सदानंद गोदेवार को गोलीकांड की जांच से हटा दिया है। एसपी ने शिकायतकर्ताओं को आश्वस्त किया कि मामले की निष्पक्ष जांच कराएंगे और जांच रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
उगली गोलीकांड मामले में आए इस नए घटनाक्रम से क्षेत्र में एक बार फिर हलचल तेज हो गई है।
संवाददाता:- देवेन्द्र ठाकुर

0 Comments