राज्य स्तरीय वीरेंद्र द्विवेदी कप का बुंदेलखंड की सुप्रसिद्द गायिका कविता शर्मा के मुख्य आतिथ्य में हुआ शुभारंभ


पन्ना के कांग्रेस महासचिव के नाम पर आयोजित होने वाले बहुचर्चित वीरेंद्र द्विवेदी क्रिकेट कप का औपचारिक शुभारंभ हुआ।जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंची प्रसिद्ध लोक गायिका कविता शर्मा ललितपुर से आए कांग्रेस महासचिव गुड्डू राजा बुंदेला पूर्व विधायक तेंदूखेड़ा संजय शर्मा और पूर्व विधायक बरगी जबलपुर संजय यादव ने वीरेंद्र द्विवेदी के साथ खुली जीप में अवंती तिराहा से स्टेडियम तक का सफर खुली जीप में तय किया। इसके बाद अतिथियों ने खुली जीप में ही ग्राउंड का चक्कर लगाया और दर्शकों से रूबरू हुए स्टेडियम के चारों ओर मौजूद दर्शकों ने सभी अतिथियों का ताली बजाकर अभिवादन किया मैच प्रारंभ होने के पूर्व कविता शर्मा ने भी बल्ले पर हाथ आजमाएं और वीरेंद्र द्विवेदी की बाल पर शानदार चौका भी लगाया। उन्होंने अपना लोकप्रिय गीत आगड़दम बागड़दम भी दर्शकों के साथ में गाया जिसकी धुन में दर्शक ताली बजाकर झूमते दिखे।आज का मैच पन्ना धाकड़ और कटनी जे जे के बीच खेला गया इस क्रिकेट टूनामेंट में पांच से अधिक संभागों की टीमें हिस्सा ले रही है खेल के विषय में अपनी पहचान बना चुके समीर हसन चिश्ती का विशेष योगदान रहा।

संवाददाता :- लखन लाल साहू