कांग्रेसी नेता के बिगड़े बोल सिंगरौली के नेताओं को कहां हिजड़ा राजनीतिक गलियारों में हुई चर्चा
भास्कर मिश्रा के समर्थन में हुई नारेबाजी
कांग्रेस के ही दिग्गज नेता भास्कर मिश्रा के जिला बदर कार्यवाही से नाराज लोगों ने कलेक्टर कार्यालय में समर्थन और नारेबाजी किया, लोगों का कहना है कि भास्कर मिश्रा पर जो आरोप लगाए गए है वो गलत है, क्योंकि उन पर अधिकतर वो मुकदमे दर्ज किए गए है जिन पर उन्होंने समाज के हित की लड़ाई लड़ी, फिर वो चाहे रोज हो रहे सड़क हादसे को लेकर हो, या फिर गरीब शोषित वर्ग के न्याय की लड़ाई हो ऐसे मामले में उन पर मुकदमे दर्ज किए गए है जो कि अनुचित है।उसी समर्थन रैली में पप्पू यादव के द्वारा तंज कसा गया।
नेता ने कलेक्टर, एसपी,डीएसपी और बीजेपी नेता को भी दे डाली नसीहत
सम्बन्धित बयानबाजी में पप्पू यादव ने जिले के कलेक्टर, एसपी ,डीएसपी, कलेक्टर को गद्दार तक कह डाला और नेताजी यही रुके उन्होंने एक बीजेपी नेता को यह तक कह डाला कि ये धमकी देता है ,मामला जो भी हो लेकिन नेताजी की ये बड़बोलापन कही न कही कांग्रेस के शाख पर बट्टा लगाने का कार्य जरूर करेगी।इस पर कांग्रेस को मंथन की आवश्यकता है।
संवाददाता :- आशीष सोनी

0 Comments