बरगवां रेंज के ओबरी बिट में करोड़ों की प्लांटेशन पर संकट, वन विभाग की लापरवाही से जंगल हो रहा नष्ट!


सिंगरौली के बरगवां वन परिक्षेत्र अंतर्गत ओबरी बिट क्षेत्र में करोड़ों रुपये की लागत से विकसित किए गए प्लांटेशन में इन दिनों लकड़ियों की अवैध कटाई धड़ल्ले से जारी, वर्ष 2019 में RF 578 उत्तरी एवं 578 का शेष बचा हुआ दक्षिणी भाग 2022-23 में तैयार किया गया यह प्लांटेशन में पेड़ों की कटाई बीट प्रभारी अखिलेश शुक्ला के संरक्षण से हो रहा जंगल नष्ट।

स्थानीय लोगों का आरोप है कि यहां न तो बिट गार्ड नियमित रूप से तैनात रहते हैं और न ही चौकीदार अपनी ड्यूटी निभा रहे हैं, जिसके चलते असामाजिक तत्वों के हौसले बुलंद हैं।

प्लांटेशन की सुरक्षा के लिए लगाई गई जाली बाउंड्री वर्षों से बदहाल स्थिति में है। 2019 के बाद से अब तक बाउंड्री का कोई मेंटेनेंस नहीं कराया गया, परिणामस्वरूप जगह-जगह जाली को तोड़कर अथवा हटाकर खुले रास्ते बना दिए गए हैं। इसी का फायदा उठाकर लोग बेखौफ होकर जंगल में प्रवेश कर रहे हैं और कीमती वृक्षों की कटाई कर रहे हैं। हैरानी की बात यह है कि इतनी लंबे समय से अवैध कटाई चलने के बावजूद अब तक किसी भी दोषी पर प्रभावी कार्रवाई नहीं हुई है।

ग्रामीणों का कहना है कि चौकीदार घर बैठे वेतन उठा रहे हैं और बिट गार्ड अपनी जिम्मेदारियों से मुंह मोड़ते नजर आ रहे हैं। सवाल यह उठता है कि जब प्लांटेशन के भीतर लगातार लकड़ी कट रही है तो क्या अब तक कोई आरोपी चिन्हित नहीं किया गया, या फिर पहचान के बावजूद कार्रवाई से बचा लिया गया? यह स्थिति वन विभाग की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े करती है।

 स्थानीय पर्यावरण प्रेमियों एवं नागरिकों का मानना है कि यदि समय रहते प्लांटेशन की बाउंड्री का समुचित मेंटेनेंस कर दिया जाए और जंगल में अनाधिकृत प्रवेश पर पूरी तरह रोक लगाई जाए, तो लगाए गए वृक्षों को बचाया जा सकता है। सूत्रों ने यह भी बताया कि मेंटेनेंस के नाम पर राशि तो निकाली गई, लेकिन धरातल पर काम नहीं हुआ।

अब आवश्यकता है कि वन विभाग तत्काल संज्ञान लेकर जाली बाउंड्री की मरम्मत कराए, दोषी कर्मचारियों पर कार्रवाई करे और अवैध कटाई करने वालों के खिलाफ सख्त कदम उठाए, ताकि करोड़ों की लागत से तैयार यह प्लांटेशन पूरी तरह नष्ट होने से बच सके और भविष्य में ऐसी लापरवाही दोहराई न जाए।

संवाददाता :- आशीष सोनी