मोरवा चितरंगी मार्ग पर सड़क हादसा ट्रक और जायसवाल बस की सीधी टक्कर में चार घायल


सिंगरौली में मोरवा से चितरंगी जा रही जायसवाल बस को बसनिया के पास एक तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी। हादसे में बस-ट्रक ड्राइवर सहित चार लोग घायल हो गए। सभी घायलों को चितरंगी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है।

जानकारी अनुसार जयसवाल बस मोरवा से चितरंगी की दिशा में जा रही थी। तभी सामने से आ रहे ट्रक क्रमांक MP 19 HA 4850 से उसकी जोरदार भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों वाहनों के अगले हिस्से बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए।

घायलों में बस चालक, ट्रक चालक और बस में सवार ज्योति यादव (14) पिता रामलालन यादव शामिल हैं। इनके अलावा, मुकेश केवट (27 साल) पिता बिशेशर केवट भी चोटिल हुए हैं। सभी घायलों को पहले उप स्वास्थ्य केंद्र चितरंगी ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, दुर्घटना का मुख्य कारण दोनों वाहनों की तेज रफ्तार थी। हादसे के बाद कुछ समय के लिए मार्ग पर यातायात बाधित रहा। सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और क्षतिग्रस्त वाहनों को सड़क से हटवाकर यातायात सामान्य कराया।

संवाददाता :- आशीष सोनी