बड़े बकायेदारों से कड़ाई कर करों की करें वसूली: सविता
बैठक में आयुक्त ने वार्डवार वसूली एवं डिमांड की जानकारी लेकर डिमांड के विरूद्ध वसूली करने के निर्देश दिए। उन्होंने उपायुक्त एवं राजस्व अधिकारी आरपी बैस को निर्देश दिए कि आगामी 13 दिसम्बर को आयोजित होने वाली लोक अदालत का अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार कराकर बकायेदारो को लोक अदालत में मिलने वाली छूट का लाभ उठाने के लिए प्रेरित करें। साथ ही निर्देशित किया कि राजस्व निरीक्षको के माध्यम से सम्पत्ति कर, भू-भटक, जल कर दुकान किराया का अधिक से अधिक नोटिस तामिल कर प्रकरणों का लोक अदालत के माध्यम से निराकरण करायें। आगे निर्देशित किया कि प्रत्येक वार्ड प्रभारी डिमांड के विरूद्ध मकान की संख्या एवं सम्पत्ति करदाता के संबंध में मांग पंजी से मिलान करें। साथ ही वसूली में तेजी लाने जोर लगाएं एवं वित्तीय वर्ष पर शत प्रतिशत वसूली करें। आगे कहा कि प्रत्येक वार्ड प्रभारी घर-घर जाकर वसूली करें, उन्होंने ये भी कहा कि अगर कोई करदाता टैक्स देने में आना कानी करते हैं उनके विरूद्ध कुर्की की कार्यवाही प्रस्तावित करें।
संवाददाता :- आशीष सोनी

0 Comments