साहब... बेटी की प्लास्टिक सर्जरी ऑपरेशन के लिए रकम नही है, कलेक्टर ने की 395 आवेदन पत्रो पर जन सुनवाई


साहब मेरे घर में आग जल रही थी, तभी अचानक मेरी 4 साल की बिटिया आग में झुलस गई है। चिकित्सको के अनुसार मेरी बेटी की प्लास्टिक सर्जरी ऑपरेशन करानी पड़ेगी। मेरी आर्थिक स्थिति बहुत खराब है। इतनी क्षमता नही है कि उसका इलाज करा सकू। उक्त बातें जनसुनवाई में कर्सुआलाल निवासी लालचन्द्र जायसवाल ने कलेक्टर से अपनी पीड़ा सुनाते हुये कही। जहां कलेक्टर ने सीएमएचओ को निर्देशित किया।

 जन सुनवाई में कलेक्टर गौरव बैनल ने 395 आवेदन पत्रो पर जन सुनवाई कर आवेदन कर्ताओ की समस्याओं को गंभीरता से सुना गया। कलेक्टर जन सुनवाई में आने वाले आवेदनकर्ता की समस्या सुनने के पश्चात उपस्थित संबंधित अधिकारियों से उनके समस्याओं का जनसुनवाई में ही निराकरण कराया गया। साथ ही ऐसे आवेदन जिनका निराकरण जन सुनवाई में नही हो सका, संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि आवेदन पत्रो का निर्धारित समय सीमा में निराकरण कर आवेदनकर्ता को अवगत करायें।

 जनसुनवाई में अपना आवेदन देते हुये लालचंद जायसवाल निवासी ग्राम कर्सुआलाल ने कलेक्टर को अवगत कराया कि मेरे घर में आग जल रही थी अचानक आग में गिर जाने के कारण मेरी 4 वर्षीय पुत्री का दाया अंग गंभीर रूप से जल गया था। जिसकी वजह से मेरी पुत्री सीधा हाथ पूरी तरह से फैलाने में असमर्थ है। मैं उसका ईलाज करा रहा हॅू ,लेकिन चिकित्सको द्वारा कहा गया है कि शरीर के दायें अंग में बर्न कैट्रेक्चर होने की वजह से आपकी पुत्री पूरा हाथ नही फैला पा रही है, इसके लिए ईलाज के लिए प्लास्टिक सर्जरी कर आपरेशन किया जाना अति आवश्यक है। मैं गरीब हूॅ मेरी घर की आर्थिक स्थिति इतनी मजबूत नही की मैं अपनी पुत्री का ऑपरेशन करा सकूॅ, मुझे आर्थिक सहायता प्रदान की जायें। कलेक्टर ने जन सुनवाई में ही तत्काल मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को बच्ची का समुचित ईलाज कराने के लिए निर्देशित किया।

संवाददाता :- आशीष सोनी