देवसर में छात्राओं की सुरक्षा को लेकर नगरवासियों ने सौंपा ज्ञापन, छुट्टी के समय मनचलों की हरकतों से छात्राएं परेशान, पुलिस गश्त की मांग


सिंगरौली देवसर नगर क्षेत्र में छात्राओं की सुरक्षा को लेकर चिंता जताते हुए नगरवासियों ने थाना प्रभारी, जियावन थाना को ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन में बताया गया है कि देवसर स्थित महाविद्यालय, कन्या उच्चतर माध्यमिक एवं कन्या माध्यमिक विद्यालयों की छुट्टी के समय कुछ असामाजिक तत्व छात्राओं के साथ अभद्र व्यवहार करते हैं। नगरवासियों के अनुसार छुट्टी के समय देवसर बाजार सहित समदा, खोभा, सहुआर तिराहा एवं डाड़ क्षेत्र में मोटरसाइकिलों पर घूमने वाले मनचले छात्राओं का रास्ता रोकने, अशोभनीय टिप्पणी करने तथा मोबाइल नंबर देने जैसे कृत्य करते हैं। विरोध करने पर गाली-गलौच और धमकी देने की शिकायतें भी सामने आई हैं, जिससे छात्राएं भय और असहजता महसूस कर रही हैं। ज्ञापन के माध्यम से मांग की गई है कि विद्यालय एवं महाविद्यालय की छुट्टी के समय संवेदनशील स्थानों पर पुलिस जवानों की तैनाती की जाए तथा नियमित गश्त बढ़ाई जाए, ताकि छात्राएं सुरक्षित वातावरण में शिक्षा प्राप्त कर सकें। नगरवासियों ने उम्मीद जताई है कि पुलिस प्रशासन इस गंभीर विषय पर शीघ्र आवश्यक कदम उठाएगा।

संवाददाता :- आशीष सोनी