नवागत जनपद सीईओ अरविन्द कुमार बोरकर से पत्रकार एवं समाजसेवियों ने की शिष्टाचार की भेंट, इस मौके पर तमाम लोग मौजूद रहे


पलेरा नवागत जनपद सीईओ अरविंद कुमार बोरकर का स्थानीय पत्रकारों और समाजसेवियों ने जोरदार स्वागत किया। शिष्टाचार भेंट के दौरान विकास योजनाओं पर सकारात्मक चर्चा हुई।पलेरा जनपद पंचायत में पत्रकार और समाजसेवी संगठनों का शिष्टमंडल पहुंचा। फूलमालाओं से सम्मानित कर पलेरा के बुनियादी ढांचे, जनकल्याण योजनाओं और स्थानीय चुनौतियों पर विचार-विमर्श किया गया। सीईओ अरविंद कुमार बोरकर ने पारदर्शी प्रशासन और तेज विकास का आश्वासन दिया। इस मौके पर बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे, जिन्होंने क्षेत्रीय मुद्दों को उठाया। "नए सीईओ से पलेरा के ग्राम पंचायत में विकास के एजेंडे पर बात की, सहयोग की उम्मीद है।इस मौके पर सपा लोहिया वाहिनी जिला अध्यक्ष रामकुमार यादव, सपा प्रदेश सचिव इमरान खान,जिला सचिव रहीश अहिरवार, पत्रकार मुहम्मद ख्वाजा,लारौन सरपंच डीके यादव,समस्त सचिव एवं रोजगार सहायक मौजूद रहे।

संवाददाता :- मुहम्मद ख्वाजा