पलेरा विद्युत विभाग के द्वारा चंडीगढ़ एवं पथरीगढ़ में लगभग एक दर्जन मोटर पंप जब्त किए गए
विद्युत वितरण केंद्र पलेरा अंतर्गत आने वाले ग्राम चंडीगढ़ एवं पथरीगढ़ मैं अधीक्षण अभियंता टीकमगढ़ व कार्यपालन अभियंता जतारा के निर्देशन में सहायक अभियंता पलेरा लक्ष्मण प्रसाद कुशवाहा द्वारा विद्युत विभाग टीम के साथ जाकर लगभग एक दर्जन मोटर जप्त की और लगभग एक दर्जन पंचनामा दर्ज कर धारा 135 की कार्रवाई की उक्त कार्यवाही में लाइनमैन रतिराम अहिरवार , भीम सिंह, आउटसोर्स कर्मचारी गौस मुहम्मद, अरविंद सूत्रकार, अवधेश अहिरवार, गौरव सेन , राजेंद्र मिश्रा, अहमद रजा , कमलेश राजपूत , कमलेश सोनी, विक्रम सिंह गौर, समेत पूरा स्टाफ शामिल रहा। रबी सीजन में जहां एक ओर मोटर पंप चालू होने से बिजली पर लोड बढ़ रहा है वहीं दूसरी ओर अवैध रूप से एवं बिना कनेक्शन चल रहे विद्युत मोटर विभाग द्वारा लगातार जारी है। इस वर्ष चेकिंग में नया तरीका अपनाकर डिजिटल ऐप से प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही विद्युत विभाग द्वारा चेकिंग दल से पहुंचने से पहले एवं मोटर चालू करने से पहले निर्धारित लेने की अपील की गई है। जहां पहले सिर्फ मोटर जब्त करने पर मात्र टीसी की राशि जमा होती थी लेकिन अब विभाग ने मोटर जब्त करना बंद कर दिया है एवं गोपनीय रूप से डिजिटल ऐप के माध्यम से प्रकरण दर्जकरना शुरू कर दिया है। जिसमें औसतन प्रत्येक प्रकरण में 36 हजार से 50 हजार तक का भारी भरकम जुर्माना आरोपित कर न्यायालय भेजा जा रहा है। ऐसी स्थिति से बचने के लिए पलेरा विद्युत विभाग द्वारा चेकिंग दल से पहुंचने से पहले एवं मोटर चालू करने से पहले निर्धारित राशि जमा कर टीसी कनेक्शन लेने की अपील की गई है। रबी सीजन में जहां एक ओर मोटर पंप चालू होने से बिजली पर लोड बढ़रहा है वहीं दूसरी ओर अवैध रूप से एवं बिना कनेक्शन चल रहे विद्युत मोटर पंप की चेकिंग पलेरा विद्युत विभाग द्वारा लगातार जारी है। इस वर्ष चेकिंग में नया तरीका अपनाकर डिजिटल ऐप से प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही करने के मामले सामने आए हैं।
संवाददाता:- मुहम्मद ख्वाजा

0 Comments