सिंगरौली जिले में पेड़ों की कटाई का मामला, कॉंग्रेस के कई नेता हालात का जायजा लेने पहुँच रहे बेरहदा
सिंगरौली में पेड़ों की बड़े पैमाने पर कटाई के मामले की जाँच के लिए कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की एक तथ्य अन्वेषण समिति आज बुधवार निरीक्षण करने पहुँच रही है। इनमें जीतू पटवारी, उमंग सिंघार, मीनाक्षी नटराजन, अजय सिंह, कमलेश्वर पटेल, जयवर्धन सिंह, बाला बच्चन, हेमंत कटारे, राजेंद्र कुमार सिंह, हिना कावर, विक्रांत भूरिया, और ओंकार मरकाम जैसे कई वरिष्ठ नेता शामिल हैं। यह समिति बासी बेरदाह में घिराली कोल ब्लॉक क्षेत्र में हो रही पेड़ों की कटाई के आरोपों की जमीनी हकीकत जानने और वन एवं पर्यावरण कानूनों के उल्लंघन की जाँच करने के लिए गठित की गई है। यह मामला कथित तौर पर अडानी समूह को आवंटित कोल खदानों के लिए पेड़ों की कटाई और स्थानीय आदिवासी समुदायों के अधिकारों की अनदेखी से जुड़ा हुआ है। या मामला कांग्रेस पार्टी द्वारा विधानसभा में भी उठाया गया था और कांग्रेस ने सरकार के जवाब से असंतुष्ट होकर वॉकआउट भी किया था।
प्रशासन ने भी बढ़ाई सतर्कता
सिंगरौली, सीधी, रीवा, सतना, मऊगंज, भोपाल सहित विभिन्न जिलों से QRF के 800 से ज्यादा जवान तैनात कर दिए गए हैं। इलाके में माहौल गर्म, सुरक्षा कड़ी।
संवाददाता :- आशीष सोनी

0 Comments