टाइगर रिजर्व में मोबाइल पर बैन: कोर एरिया में अब नहीं ले सकेंगे फोटो-वीडियो
मध्यप्रदेश के सभी टाइगर रिजर्व में वन्य जीवों की सुरक्षा के लिए सख्त कदम उठाया गया है। कोर एरिया में पर्यटकों के मोबाइल उपयोग पर पूरी तरह प्रतिबंध लगा दिया गया है। प्रदेश के सतपुड़ा, पेंच, बांधवगढ़ सहित सभी टाइगर रिजर्व के कोर क्षेत्र में आज 16 दिसंबर से नई व्यवस्था लागू हो गई है। पर्यटक अब कोर एरिया में मोबाइल फोन से फोटो या वीडियो नहीं बना सकेंगे। यह प्रतिबंध वन्य जीवों के विचरण में किसी तरह की बाधा न पहुंचे, इसके लिए लगाया गया है।
यह फैसला सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर आधारित है, जिसमें वन्यजीव संरक्षण को प्राथमिकता देने के निर्देश दिए गए थे। इसके अलावा बफर जोन में नाइट सफारी पर भी पूरी तरह रोक लगा दी गई है। अधिकारियों का कहना है कि इससे टाइगर्स और अन्य वन्यजीवों को शांतिपूर्ण पर्यावरण मिलेगा। यह कदम वन्यजीव संरक्षण की दिशा में महत्वपूर्ण है, लेकिन पर्यटकों को अब सफारी का आनंद बिना मोबाइल के लेना होगा।
संवाददाता :- आशीष सोनी

0 Comments