बैतूल में भीषण हादसा: दुर्घटनाग्रस्त कार देखने रुके राहगीरों को दूसरी कार ने रौंदा


मध्य प्रदेश के बैतूल में हाईवे पर भीषण सड़क हादसा हो गया। जहां एक कार अनियंत्रित होकर पलट गई। यह देख राहगीर कार सवार लोगों की मदद करने पहुंचे और कुछ लोग दुर्घटना देखने के लिए रुके थे। इसी दौरान एक अन्य कार हाईवे पर फैली गिट्टी पर अनियंत्रित होकर बाइक से टकरा गई। कार बाइक से टकराने के बाद आगे जाकर पलट गई। इस पूरी घटना में पांच लोग घायल हुए है। जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
यह पूरी घटना बैतूल नागपुर-भोपाल नेशनल हाईवे की है। जानकारी के मुताबिक, सपना डैम के पास बारीक गिट्टी बिखरी हुई है। जिसकी वजह से एक कार अनियंत्रित होकर पलट गई। इस घटना में कार चालक घायल हुआ था। जिसे देखने के लिए कुछ लोग हाईवे पर रुके थे। इसी दौरान पीछे से आ रही है कार गिट्टी की वजह से अनियंत्रित हुई और सड़क किनारे खड़े बाइक सवारों को रौंदते हुए आगे जाकर पलट गई।
इस घटना में तीन वाहन दुर्घटना का शिकार हुए हैं और पांच लोग घायल हुए हैं। गनीमत रही कोई जनहानि नहीं हुई है। फिलहाल घायलों का इलाज जिला अस्पताल में जारी है। वहीं पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है। नेशनल हाईवे पर फैली गिट्टी हटाने की कार्रवाई भी कराई जा रही है।

संवाददाता :- आशीष सोनी