मंत्री प्रतिमा बागरी के पैर रखते ही उखड़ गई सड़क: सतना में PWD की ‘लीपापोती’ उजागर
भड़क उठीं राज्यमंत्री प्रतिमा बागरी
राज्यमंत्री प्रतिमा बागरी के निरीक्षण का वीडियो भी सामने आया है। जिसमें साफ तौर से देखा जा सकता है कि पैर रखते ही सड़क उखड़ने लगी। वहीं मंत्री यह कहते हुए नजर आ रही है कि ये रोड बनी है देखों, इस तरह से पूरी रोड निकल रही है। इसका कोई देखा जोखा है कौन करेगा ? जरा सी धक्के मारने में पूरी रोड निकल रही है।’ वहीं उन्होंने यह भी पूछा कि ‘आगे की सड़क कैसी है ? अभी जाते हुए पूरी रोड देखते हुए जाऊंगी।’
कार्यपालन यंत्री ने की मामले को हल्का करने की कोशिश
आपको बता दें कि लोक निर्माण विभाग विभाग की ओर से कराई जा रही इस सड़क में डामर की गुणवत्ता और मोटाई मानकों के अनुसार नहीं थी। निरीक्षण के दौरान जब कार्यपालन यंत्री बी.आर. सिंह से जवाब तलब किया गया, तो उन्होंने मामले को हल्का करने की कोशिश की। उन्होंने कहा कि “कुछ हिस्से रिजेक्ट किए गए हैं,” लेकिन जमीनी हकीकत यह थी कि पूरी सड़क ही निम्न स्तर की बनी थी।
राज्य मंत्री ने कही कार्रवाई की बात
वहीं राज्यमंत्री प्रतिमा बागरी ने संविदाकार राजेश के कार्य को निरस्त करने की बात कही है। साथ ही मॉनिटरिंग करने वाले इंजीनियर ने किस तरह से रोड बनने दिया, निरीक्षण क्यों नहीं किया ? इस पर भी कार्रवाई की बात कही है। मंत्री ने आगे कहा कि डॉ मोहन यादव की सरकार है, उनके नेतृत्व में मध्य प्रदेश में इस तरह की घोर अनियमितता बर्दाश्त नहीं करेंगे। जो भी व्यक्ति इस तरह का कार्य करेंगे वो चाहे संविदाकार हो या अधिकारी, उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
संवाददाता :- आशीष सोनी

0 Comments