पथरिया मंडी में दाल मिल की लापरवाही से किसानों की सोयाबीन का भावांतर भुगतान रुका 


पथरिया मंडी में व्यापारी महेन्द्र ब्रदर्स एवं राजेश दाल मिल की लापरवाही से लगभग 1900 किसान भाईयों का सोयाबीन का भावांतर भुगतान रूक गया है। इन्होंने नीचे दी हुई रसीदों में जिस प्रकार 814 नगद भुगतान लिख दिया है। जो कि यह पल्लेदारी का पैसा है इसी प्रकार लगभग 1900 किसान भाईयों के भुगतान पत्रक में इसी प्रकार लिखा है शीघ्र सुधार करवाकर किसान भाईयों का भुगतान करवाया जाए।

किसानों का 1 माह बाद पैसा आया उसमें इस प्रकार की समस्याएं उत्पन्न हो रही। इसमें किसान क्या करे क्या ना करे ऊपर से सरकार कहती है कि वह किसान हितैषी सरकार है किसान का सोयाबीन अधिक वर्षा के कारण खराब हो गया था,  जितना उसको मिल पाया उसमें भी उसका पैसा नहीं मिल रहा है।

भारतीय किसान संघ महाकौशल प्रांत मांग करता है कि इस प्रकार की अनियमितता पर शक्त से शक्त कार्यवाही की जाए और किसानों का पैसा उसे दिया जाए नहीं तो भारतीय किसान संघ वृहद आंदोलन के लिए बाध्य होगा जिसकी संपूर्ण जवाबदारी शासन प्रशासन की होगी।

संवाददाता :- रविन्द्र दांगी