एनएसएस की छात्राओं ने की महाविद्यालय परिसर की सफाई
महाविद्यालय जबेरा में नियमित गतिविधियों के अंतर्गत परिसर की साफ सफाई जेसीबी मशीन के दौरा एवं राष्ट्रीय सेवा योजना की छात्राओं द्वारा कचरे का संग्रह किया गया। जिसमें मुख्य रूप से प्राचार्य महोदय डॉ.कमल चौरसिया जो कि पूर्व एनएसएस जिला संगठित रही हैं। उन्होंने स्वयंसेवकों को एनएसएस के प्रेरणा गीत सिखाए श्रम के महत्व को बताया एवं समाज के बीच में जाकर कैसे काम किया जाता है इसके बारे में बताया जिसमें मोहित पाण्डेय, कार्यक्रम प्रभारी, डॉ. रश्मि तिवारी, डॉ. भारती कपूर, सहित एनएसएस वरिष्ठ स्वयंसेवक अनामिका राय ने बताया कि आज सभी छात्राओं ने परिसर की सफाई की जिसमें पॉलिथीन, प्लास्टिक बैटिल और झाड़ी साफ की महाविद्यालय द्वारा सभी स्वयंसेवकों को जल पान की व्यवस्थितता की गई, जिसमें सभी स्वयंसेवक की उपस्थिति रही।
संवाददाता :- रविन्द्र दांगी

0 Comments