साक्षरता कार्यालय में समन्वयकों की बैठक आयोजित 


 उल्लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम के तहत विकासखंड पलेरा के तमाम ग्रामो में प्रत्येक असाक्षर को इस कार्यक्रम से जोड़कर साक्षर करने के लिए नित नए प्रयास किए जा रहे हैं। इन्हीं प्रयासों में छात्रावासों, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, स्कूल कॉलेज के छात्र छात्राओं का भी सहयोग लिया जा रहा है। दिसंबर माह के अंत तक कुछ विशेष ग्राम एवं विशेष वर्ग को चिन्हित कर जन चौपाल आयोजित की जाएगी। चिन्हित जगहों में नए अध्ययन केंद्रों को अक्षरसाथी के सहयोग से शुरू किया जाएगा। चिन्हित असाक्षरों को अध्ययन केंद्रों के माध्यम से पठन पाठन कराकर आगामी परीक्षा में सम्मिलित कर साक्षर किया जायेगा। इन नए प्रयासों को अमल में लाने हेतु जनपद शिक्षा केन्द्र पलेरा के साक्षरता कार्यालय में सभी समन्वयकों के बैठक आयोजित की गई। बैठक में नवीन कार्ययोजना पर सभी को कार्य करने हेतु निर्देशित किया गया। सत्र 2024—25 उत्कृष्ट कार्य करने हेतु समन्वयकों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए। बैठक में विकासखण्ड समन्वयक पुष्पेंद्र कुमार पाठक के साथ संकुल समन्वयकों में देवेन्द्र तिवारी, कृष्ण कुमार त्रिपाठी, रहीश खान, धर्मजीत अहिरवार, जयराम रैकवार , सत्यनारायण रिछारिया, संजीव साहू, संजीव खरे, करण सौर तथा कौशल श्रीधर आदि सम्मिलित हुए।


संवाददाता :- मुहम्मद ख्वाजा