मोटर पंप जब्ती से अधिक भारी पड़ रहा डिजिटल/ऑनलाइन बिजली चोरी प्रकरण


 अधीक्षण अभियंता टीकमगढ़ व कार्यपालन अभियंता जतारा के निर्देशन में सहायक अभियंता पलेरा लक्ष्मण प्रसाद कुशवाहा द्वारा विद्युत विभाग टीम के द्वारा जहां एक तरफ अवैध विद्युत चोरी की रोकथाम के लिए मोटर पंप जब्ती की कार्यवाही की जा रही है। वहीं दूसरी तरफ जब्ती न होने पर एवं उपभोक्ता की आपत्ति पर डिजिटल/ऑनलाइन प्रकरण दर्ज किए जाने की कारवाही की जा रही है। ज्ञात हो कि डिजिटल ऑनलाइन बिजली चोरी का प्रकरण मोटर पंप जब्ती से कही अधिक भारी पड़ रहा है, जहां एक ओर मोटर पंप जब्ती पर 10 हजार से 11300 तक की राशि जमा करनी पड़ रही थी वहीं बिजली चोरी प्रकरण में 29789 से 56000 तक की राशि बतौर जुर्माना वसूल की जा रही है। बिजली विभाग की टीम जांच में पहुंचे इससे पहले (टीसी) कनेक्शन लेने की अपील की गई है।

संवादाता :- मुहम्मद ख्वाजा