अब तक की सबसे बड़ी चोरी से हड़कंप, सुनील ज्वेलर्स बना चोरों का निशाना


सिंगरौली  जिले के चितरंगी थाना क्षेत्र अंतर्गत कर्थुआ बाजार में अब तक की सबसे बड़ी चोरी की वारदात सामने आई है। बीते दिन मंगलवार और बुधवार की दरमियानी रात अज्ञात चोरों ने कर्थुआ स्थित सुनील ज्वेलर्स की दुकान को निशाना बनाते हुए करीब 37 लाख रुपये के सोने-चांदी के जेवरात और 60 हजार रुपये से अधिक नगद पर हाथ साफ कर दिया। इस बड़ी चोरी से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया है और व्यापारियों में दहशत का माहौल है।

 प्राप्त जानकारी के अनुसार चोरों ने पूरी योजना के तहत वारदात को अंजाम दिया। पीड़ित दुकानदार का कहना है कि बीते मंगलवार की दोपहर के समय करीब 6 से 7 युवक हथियारों से लैस होकर आधा दर्जन से अधिक मोटरसाइकिलों पर आए थे। उन्होंने आसपास खेल रहे छोटे बच्चों को बहला-फुसलाकर दुकान का बारीकी से अवलोकन किया और फिर वहां से चले गए। आशंका जताई जा रही है कि उसी दौरान चोरी की पूरी रेकी की गई।

 सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि एक मासूम बालक को एक मोटरसाइकिल का नंबर तक याद है, जिससे साफ जाहिर होता है कि चोर बिना किसी डर के खुलेआम इलाके में घूमते रहे, लेकिन पुलिस को इसकी भनक तक नहीं लगी। यह स्थिति स्थानीय पुलिस की गश्त और सतर्कता पर बड़ा सवाल खड़ा करती है। घटना की सूचना मिलते ही चितरंगी पुलिस, स्क्वॉयर डॉग और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। थाना प्रभारी टीआई सुदेश तिवारी ने बताया कि चोरी गए माल की कुल कीमत का आंकलन किया जा रहा है और अज्ञात चोरों की पहचान के प्रयास तेज कर दिए गए हैं। आसपास के सीसीटीव्ही फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं। पुलिस का दावा है कि जल्द ही चोरों को पकड़ लिया जाएगा। हालांकि कर्थुआ बाजार के व्यापारी पुलिस के इस आश्वासन से संतुष्ट नजर नहीं आ रहे। उनका कहना है कि यदि समय रहते पुलिस सक्रिय होती और बाजार में नियमित गश्त होती, तो इतनी बड़ी वारदात को रोका जा सकता था। यह चोरी न सिर्फ आर्थिक नुकसान है, बल्कि पुलिस की कार्यप्रणाली और सुरक्षा व्यवस्था पर एक करारा तमाचा भी है।

 कर्थुआ बाजार में इस घटना के बाद व्यापारियों ने सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने और रात में पुलिस पेट्रोलिंग बढ़ाने की मांग की है। फिलहाल पूरे इलाके में भय और आक्रोश का माहौल है और हर किसी की नजर अब पुलिस की अगली कार्रवाई पर टिकी हुई है।

गस्त प्वाइंट पर नही थी पुलिस

 स्थानीय सूत्रों ने आरोप लगाया है कि कर्थुआ बाजार में गस्त प्वाइंट बनाया गया है, जहां विधिवत पुलिस की पहरेदारी होनी चाहिए। लेकिन पुलिस गस्त प्वाइंट स्थान पर न होकर लगभग 100 से डेढ़ सौ मीटर दूर उस स्थान पर खड़ी होती है, जहां से रेत, कोयला, गिट्टी और अवैध शराब निकलती है। आरोप में यह भी कहा गया कि पुलिस इन स्थानों पर इस लिए खड़ी होती है, ताकि वह निगरानी रख सके कि कितने ट्रिप अवैध कार्य हुआ। चितरंगी पुलिस की यह नाकामी है कि गस्त प्वाइंट से महज दूरी पर लाखों रूपये की चोरी होने पर पुलिस के कार्यप्रणाली पर सवाल खड़ा हो रहा है।

संवाददाता :- आशीष सोनी