शराब पीकर ट्रक चलाने वालों पर यातायात पुलिस का शिकंजा, 7 वाहन जप्त


सिंगरौली जिले में सड़क सुरक्षा को लेकर यातायात पुलिस ने एक बार फिर सख्त रुख अपनाया है। एसपी मनीष खत्री के निर्देश एवं एएसपी सर्वप्रिय सिन्हा तथा सीएसपी पीएस परस्ते के मार्गदर्शन में थाना यातायात पुलिस द्वारा 17-18 दिसंबर की मध्यरात्रि को औचक चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान शराब पीकर वाहन चलाने वाले 7 ट्रक चालकों को पकड़ा गया, जिनके वाहन तत्काल जप्त कर न्यायालय भेजे गए।

 यातायात पुलिस ने यह कार्रवाई सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम एवं आम नागरिकों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से की। मध्यरात्रि में शहर के प्रमुख मार्गों निगाही मोड़, अमलोरी तिराहा एवं पुराना ट्रैफिक तिराहा पर अलग-अलग टीमों को तैनात कर सघन जांच की गई। अभियान के दौरान करीब 37 वाहनों की जांच की गई और चालकों को शराब या अन्य मादक पदार्थ का सेवन कर वाहन न चलाने की सख्त समझा इस दी गई।

 जांच के दौरान यह सामने आया कि शराब के नशे में वाहन चलाने से चालक का मानसिक संतुलन बिगड़ जाता है और वाहन पर नियंत्रण नहीं रह पाता, जिससे गंभीर सड़क दुर्घटनाएं घटित होती हैं। इसी के मद्देनजर शराब पीकर ट्रक चलाते पाए गए 7 चालकों के वाहन जप्त कर लिए गए और प्रकरण निराकरण के लिए न्यायालय में प्रस्तुत किया जाएगा।

 यातायात पुलिस ने यह भी स्पष्ट किया है कि पकड़े गए सभी चालकों के ड्राइविंग लाइसेंस निलंबित कराए जाएंगे। न्यायालय के आदेशानुसार 6 माह की अवधि के लिए लाइसेंस निलंबन के लिए प्रस्ताव संबंधित जिला परिवहन कार्यालय को भेजा जाएगा। इस सराहनीय कार्रवाई में थाना प्रभारी यातायात के नेतृत्व में सउनि सवालिया रावत, सुरेश शुक्ला, आर प्रवेश, रवी सहित अन्य यातायात पुलिस स्टाफ का महत्वपूर्ण योगदान रहा। पुलिस प्रशासन ने साफ संकेत दिए हैं कि आगे भी इस तरह के अभियान लगातार जारी रहेंगे और नियम तोड़ने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।

संवाददाता :- आशीष सोनी