जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी  ने पंचायत सचिव को किया निलंबित 


सिंगरौली जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी जगदीश गोमे ने पंचायत सचिव को किया निलंबित एवं रोजगार सहायक को जारी किया संविदा समाप्ति नोटिस, विगत 16 दिसम्बर को उत्तरप्रदेश से वापस लौटते समय झरकटा घाट में सड़क दुर्घटना में ग्राम पंचायत गेरूई के ग्राम बगडेवा के कुल 04 श्रमिकों के दुर्घटनाग्रस्त होने से 03 श्रमिकों की मौके पर मृत्यु हो गई एवं 01 श्रमिक गंभीर घायल है। दुर्घटनाग्रस्त 04 श्रमिकों के सम्बल योजना अंतर्गत परीक्षण में पाया गया की 2 श्रमिकों के सम्बल पंजीयन कार्ड में नाम नहीं है, जिसे गंभीरता पूर्वक लेते हुयें जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी जगदीश कुमार गोमे के द्वारा प्रकरण में त्वरित कार्यवाही करते हुए गेरुई पंचायत सचिव पिंकी सिंह को तत्काल प्रभाव से जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी  ने पंचायत सचिव को किया निलंबित किया जाकर मुख्यालय जनपद पंचायत चितरंगी नियत किया गया है, साथ ही इसी अनुक्रम में गेरुई के ग्राम रोजगार सहायक सुमंत कोरी को संविदा समाप्ति का नोटिस जारी किया गया है।


संवाददाता :- आशीष सोनी