जबेरा नगर को नगर पंचायत बनाए जाने की मांग को लेकर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी जबेरा द्वारा जबेरा तहसीलदार सोनम पांडेय को ज्ञापन सौपा


जबेरा नगर को नगर पंचायत बनाए जाने की मांग नगर वासियों द्वारा लंबे समय से की जा रही है और जिसकी घोषणा पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह द्वारा सन 2020 में एवं मध्य प्रदेश के वर्तमान मुख्यमंत्री मोहन यादव द्वारा भी सन 2024 में जबेरा को नगर पंचायत बनाए जाने की घोषणा की जा चुकी है। किंतु जबेरा को नगर पंचायत बनाए जाने की मांग घोषणा तक ही सीमित होकर रह गई है जिसकी अभी तक किसी भी प्रकार से आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं हुई है। ज्ञापन में मांग करते हुए कहा है कि जन भावनाओं को ध्यान में रखते हुए शीघ्र ही लिखित में आधिकारिक तौर पर जबेरा नगर को नगर पंचायत का दर्जा दिया जाए। ज्ञापन सौपने वालों में मुख्य रूप से वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष पं. गोविंद तिवारी, युवा नेता पं.सचिन तिवारी, मुन्नालाल सोनी, जिला उपाध्यक्ष अखिलेश सोनी, नव निर्वाचित युवा कांग्रेस विधानसभा उपाध्यक्ष प्रवीण राय, रवि सोनी, मनीष धुर्वे, मनोहर सिंह ठाकुर, दिनेश दुबे, अरविंद धनगर, मेघराज सिंह, पप्पू सिंह, बृजेश सिंह, कैलाश विश्वकर्मा, अभय मिश्रा, मुरली ठाकुर, ज्ञानी यादव सहित अनेकों कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।

संवाददाता :- खुशी ढ़िमोले