डिकॉक का धमाका, अफ्रीका की तूफ़ानी गेंदबाज़ी — भारत 51 रन से परास्त
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले गए दूसरे T20 मुकाबले में मेज़बान अफ्रीका ने शानदार प्रदर्शन किया और टीम इंडिया को 51 रन से मात देते हुए सीरीज़ में बराबरी कर ली है ।अफ्रीका की जीत की नींव रखी ओपनर क्विंटन डिकॉक ने, जिन्होंने शुरुआत से ही भारतीय गेंदबाज़ों पर हमला बोल दिया।
डिकॉक की विस्फोटक पारी—भारत पर शुरुआती दबाव
भारत ने टॉस जीतकर पहले साउथ अफ्रीका के लिए बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया
ओपनर क्विंटन डिकॉक मैदान पर आते ही लय में दिखे—
- पहले ओवर से ही चौकों–छक्कों की बरसात।
- पावरप्ले में अकेले ही भारत की गेंदबाज़ी को बिखेर दिया।
- तेज़ गेंदबाज़ों और स्पिनरों दोनों को बराबर निशाना बनाया।
- मैदान के हर हिस्से में शॉट्स लगाकर रनगति तेज़ रखी।
डिकॉक की इस आक्रामक पारी ने दक्षिण अफ्रीका को बेहतरीन शुरुआत दी और भारत पूरी पारी में उसी दबाव से उबर नहीं पाया। उनकी पारी ने टीम को ऐसा प्लेटफॉर्म दिया जिससे अफ्रीका चुनौतीपूर्ण स्कोर तक पहुंच पाया।
भारत की बल्लेबाज़ी रही पूरी तरह फ्लॉप माध्यम क्रम के बल्लेबाज तिलक वर्मा एक शानदार जुझारू पारी खेली लेकिन किसी बल्लेबाज ने भी साथ नहीं दिया और एक के बाद एक विकेट गिरते रहे।
लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत की शुरुआत बेहद खराब रही—
- शुरुआती विकेट लगातार गिरते रहे।
- कई भी बल्लेबाज़ क्रीज़ पर टिककर बड़ी पारी नहीं खेल सका।
- रनगति लगातार दबाव में रही।
- अफ्रीका के तेज़ गेंदबाज़ों ने गति, उछाल और यॉर्करों से भारतीय बल्लेबाजों को बांधकर रखा।
- बीच के ओवरों में स्पिनरों ने भी रन रोककर भारत की मुश्किलें बढ़ा दीं।
अफ्रीका की शानदार जीत – भारत 51 रन से परास्त
पूरी भारतीय टीम निर्धारित ओवर में लक्ष्य से बहुत पीछे रह गई और 51 रन से करारी हार झेलनी पड़ी।
सीरीज़ में अफ्रीका की मजबूत पकड़
इस जीत के साथ दक्षिण अफ्रीका ने सीरीज़ में बराबरी हासिल कर ली है।
संवाददाता :- मोहम्मद आरिफ

0 Comments