नवाकुर संस्था खरो ने श्रम दाम कर किया बोरी बंधान जल संचय


मध्यप्रदेश सरकार द्वारा चलाऎ जा रहे जल संचय अभियान अभियान बोरी बंधान कार्यक्रम जिला समानयवयक सुनील कटयार व ब्लाक प्रमुख राजकुमार जेन के निर्देशन मे खरो नवाकुर संस्था ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति द्वारा धजबन नाला व फार्म हार नाला पर दो दिवस तक श्रम दान कर बोरी बंधान किया कार्यक्रम की आध्यक्ष नवाकुर संस्था प्रमुख ह्रदेश कुमार सेन ने की उन्होंने बताया की जल को रोककर जल को सिचाई हेतु उपयोग मे लाया जाऎ जिससे जल स्तर भी बडेगा कुओ का भी जल स्तर बडेगा किसानों ने संस्था से प्रेणा लेकर पास की जमीन से मिट्टी को बोरी मे भर भर कर गति ग्रास स्टेम डेम के बहते पानी को रोका जिसमे जल का अधिक भराब होने पर किसानो ने मोटरो द्वारा आपने खेतो पर पानी पहुँचा ।

इस कार्य मे मुख्य रुप से कमलेश केवट, मुकेश केवक कालका प्रसाद सेन क्रष्णकांत साहू मिथलेश जोगी माधव रजक आच्छे लाल केबट संतोष केवट प्रेमचन्द केवल प्रशांत सेन गजेश सेन सहित आनेक समाज सेवी उपस्थित रहे।

संवाददाता :- मुहम्मद ख्वाजा