मामला शासकीय उचित मूल्य दुकान नौगढ़ का, नही मिला खाद्यान्न सैकड़ों उपभोक्ताओं ने बैढ़न-परसौना मार्ग को दो घंटे रखा अवरूद्ध


सिंगरौली जिला मुख्यालय बैढ़न के वार्ड क्रमांक 45 दिन शुक्रवार की सुबह शासकीय उचित मूल्य दुकान नौगढ़ के सेल्स मैन की तानासाही से त्रस्त होकर आम उपभोक्ताओं ने चार माह का फिंगर लगवाने के बाद खाद्यान्न न मिलने के चलते बैढ़न-परसौना मुख्य मार्ग को दो घंटे के लिए अवरूद्ध कर दिया था। जहां मौके पर तहसीलदार सविता यादव व कोतवाली की पुलिस टीम मौके पर पहुंच किसी तरह उपभोक्ताओं को समझाइस देकर जाम खुलवाया गया। 


कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत नौगढ़ वार्ड क्रमांक 45 में स्थित शासकीय उचित मूल्य दुकान में पिछले 4 माह से राशन वितरण पूरी तरह बंद है। समय पर खाद्यान्न न मिलने से नाराज सैकड़ों उपभोक्ता ने आज दिन शुक्रवार को सड़क पर उतर आए और कोटेदार तथा जिला प्रशासन के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया। अचानक सड़क पर बैठकर विरोध शुरू कर देने से कुछ समय के लिए मार्ग पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया और वाहनों की आवाजाही भी प्रभावित हुई। उपभोक्ताओं का कहना है कि राशन वितरण प्रणाली में लगातार लापरवाही हो रही है। कार्डधारकों को महीनों से समय पर अनाज नहीं मिल पा रहा है, जबकि वे पात्रता श्रेणी में आते हैं। लोगों ने आरोप लगाया कि कोटेदार की मनमानी, अनियमितता और खाद्यान्न वितरण में देरी ने गरीब परिवारों को परेशान कर दिया है। ग्रामीणों का आरोप था कि कोटेदार बृजेन्द्र शाह ने चार महीने का कार्ड धारियों से फिंगर लगवा लिया है। जिसके बावजूद खाद्यान्न वितरण नही किया जा रहा है। उपभोक्ताओं ने सड़क पर आक्रोश दिखाते हुये कहा कि समय पर अनाज उपलब्ध नहीं, जिससे कई परिवारों को भोजन चलाने में दिक्कत हो रही है और कोटेदार की मनमानी और गैर-जिम्मेदारी की शिकायत लंबे समय से की जाती रही है। इसके बावजूद जिला प्रशासन कार्रवाई नहीं कर रहा है। आम उपभोक्ता प्रतिदिन खाद्यान्न के लिए उचित मूल्य दुकान पहुंच रहे हैं। इसके बावजूद राशन नही मिल रहा है। जिसके चलते ग्रामीणों ने एकजुटता दिखाते हुये मुख्य मार्ग को जाम कर यातायात बाधित किया था। 

प्रशासन ने किया हस्तक्षेप

घटना की सूचना मिलते ही जिला प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची। अधिकारियों ने प्रदर्शनकारी उपभोक्ताओं से चर्चा की और पूरा मामला सुनकर जांच का भरोसा दिलाया। प्रशासन ने कहा कि दुकान बंद रहने और वितरण में देरी के कारणों की विस्तृत जांच की जाएगी तथा दोषी पाए जाने पर कोटेदार के खिलाफ कठोर कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। साथ ही उपभोक्ताओं को जल्द से जल्द खाद्यान्न उपलब्ध कराने का आश्वासन भी दिया गया। प्रदर्शनकारी महिलाओं और पुरुषों ने बताया कि वार्ड 45 की उचित मूल्य दुकान में राशन वितरण में लंबे समय से गड़बड़ी चल रही है। कई बार शिकायत के बावजूद न तो कोटेदार के खिलाफ कार्रवाई हुई और न ही वितरण में सुधार आया। 

राशन वितरण प्रणाली फेल

जिले भर में राशन वितरण प्रणाली पूरी तरीके से फेल नजर आ रही है। जिम्मेदार अधिकारी कभी भी क्षेत्रीय भ्रमण नही कर रहे हैं। जिला मुख्यालय के नौगढ़ में आम उपभोक्ताओं का आक्रोश इसका गवाह है। जिम्मेदार अधिकारी स्थल पर पहुंचने की कोशिश नही की। जब खाद्य अधिकारी पीसी चन्द्रवंशी से बात करने की कोशिश की गई तो फोन रिसिव करना मुनासिब नही समझा। हालात बेहद चिन्ता जनक है। ग्रामीणों ने कहा कि चार माह का फिंगर लगवाने के बाद भी राशन का वितरण कोटेदार नही कर रहा है। आम जनता परेशान है। कोटेदार उचित मूल्य दुकान पर आता भी नही है। ऐसे कोटेदार के खिलाफ प्रशासन कार्रवाई करे, नही तो आम जनता उग्र आंदोलन करेगी।

संवाददाता :- आशीष सोनी