कलेक्टर की अध्यक्षता में रोगी कल्याण समिति की बैठक आयोजित

 

सिंगरौली कलेक्टर गौरव बैनल की अध्यक्षता में रोगी कल्याण समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई। बैठक में सिविल सर्जन द्वारा पूर्व में समिति के द्वारा बजट के तहत चिकित्सालय में किए गए व्यवस्थाओ एवं किए गए आय एवं व्यय के बारे में जानकारी से अवगत कराया गया। 

 जानकारी पश्चात कलेक्टर ने निर्देशित किया कि समिति को अपने बजट का उपयोग पूरी निपुणता के साथ करें। समिति को जितनी भी मांग प्रस्तावित की जाती है, उनका गहन परीक्षण कर ही उनके संबंध में बजट खर्च करें। उन्होंने निर्देशित किया कि समिति के द्वारा वित्तिय वर्ष 2022 से 2025 तक आय एवं व्यय किए गये बजट का ऑडिट कराएं। साथ ही इस आशय के भी निर्देशित किया कि चिकित्सा सेवा के लिए जितने भी शुल्क निर्धारित किए गये हैं उनको जिला चिकित्सालय परिसर में स्पष्ट रूप से चार्ट के माध्यम से प्रसारित करायें एवं जिन श्रेणियो में शुल्क नही लिया जाना उन्हे भी प्रदर्शित करें, ताकि मरीजों को शुल्क की जानकारी सहजता से प्राप्त हो सके। बैठक के दौरान सीएमएचओ डॉ. पुष्पराज सिंह, सिविल सर्जन डॉ. कल्पना रवि, वरिष्ट चिकित्सक डॉ. यूके सिंह, डॉ. बालेन्दु शाह, डॉ. राजेश बैस, चिकित्सालय प्रबंधक पूनम रावत, महिला बाल विकास अधिकारी जितेन्द्र गुप्ता सहित अन्य मौजूद रहे।

संवाददाता :- आशीष सोनी