न्यायालय के दखल के बाद पट्टेदार को मिला कब्जा, दो भाईयों के बीच चल रहा था विवाद
जानकारी के अनुसार न्यायालय के आदेश पर आज बैढ़न तहसीलदार सविता यादव के नेतृत्व में कब्जा दिलाया जाने के लिए पुलिस सहित राज्यों से की टीम पहुंची थी, जहां सविता यादव के निर्देश पर पंचनामा तैयार करते हुए जमीन के वास्तविक मालिक शिव मूरत गुप्ता को उनका कब्जा दिलाया गया। कब्जा दिलाने की प्रक्रिया राजस्व विभाग और पुलिस बल की उपस्थिति में शांतिपूर्ण ढंग से पूरी की गई। इस दौरान बैढ़न राजस्व निरीक्षक सुखदेव कुशवाहा, पटवारी उमेश नामदेव, पटवारी चंद्रभान रावत मौजूद रहे। सुरक्षा व्यवस्था के लिए कोतवाली थाना से एसआई उदय करिहार, पप्पू सिंह, अरविंद द्विवेदी, सूर्यभान सहित अन्य पुलिस जवान तैनात रहे। राजस्व विभाग ने बताया कि न्यायालय के आदेशों का पालन सुनिश्चित करना उनकी प्राथमिकता है और भविष्य में भी इसी प्रकार की कार्रवाइयाँ विधि अनुसार की जाती रहेंगी।
संवाददाता :- आशीष सोनी

0 Comments