कलेक्टर ने धान उपार्जन केंद्र करौटी का किया निरीक्षण, किसानो से संवाद कर केन्द्र में की गई व्यवस्थाओ के संबंध में ली जानकारी
कलेक्टर ने उपर्जित धान के गुणवत्ता की मशीन के माध्यम से जांच कराने के साथ ही वजन की गई धान की बोरियों का अपने समक्ष तौल कराया गया। धान की बोरियों का वजन निर्धारित मात्रा के अनुसार मिला। कलेक्टर ने मौके पर उपस्थित उपयुक्त सहकारिता एवं समिति के प्रबंधक को निर्देश दिए कि बाहर रखी हुए धान की बोरियां आकस्मिक बरसात से भीगे नही अन्यथा उपयुक्त सहकारिता एवं समिति के प्रबंधक के विरूद्ध कठोर कार्यवाही की जाएगी। केंद्र में तिरपाल की पर्याप्त व्यवस्था रखें साथ ही यह सुनिश्चित कर कि केन्द्र में वरदानो की पयाप्त उपलब्धता रहे।कलेक्टर ने उप आयुक्त सहकारिता को कड़े निर्देश देते हुए कहा कि प्रति दिवस उपार्जित धान का परिवहन कराया जाना सुनिश्चित करें एवं प्रगति प्रतिवेदन के माध्यम से नियमित रूप से अवगत कराएं एवं किसानों का समय पर भुक्तान किया जाए। भ्रमण के दौरान उपयुक्त सहकारिता पी के मिश्रा आदि उपस्थित रहे।
संवाददाता :- आशीष सोनी

0 Comments