कलेक्टर के अध्यक्षता में प्रदूषण नियंत्रण एक्सन प्लान की समीक्षा बैठक आयोजित


सिंगरौली कलेक्टर गौरव बैनल के अध्यक्षता में जिले में कार्यरत एनसीएल, एनटीपीसी सहित औद्योगिक कम्पनियों के प्रतिनिधियों के साथ प्रदूषण नियंत्रण एवं राखड़ प्रबंधन की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई। बैठक के प्रांरभ में सीएसआईआर निरी. मुख्य वैज्ञानिक द्वारा जिलें में कार्यरत कम्पनियों के माध्यम से निकलने वाले फ्लाईएस के साथ साथ कोल परिवहन आदि से निकालने वाले प्रदूषक तत्वो के संबंध में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई। एवं इनके प्रबंधन हेतु सुझाव दिए गए उन्होने बताया कि कम्पनिया पिछले 5 साल से अपने पावार प्लाट से निकलने वाले उत्सर्जन के संबंध में जानकारी प्रस्तुत करे ताकि वैज्ञानिक तरीके से प्रदूषण प्रबंधन हेतु उचित रणनीति तैयार किया जा सके।उन्होने कहा कि तत्काल प्रदूषण नियंत्रण हेतु चिमिनियों एवं राखड़ परिवहन का उचित प्रबंधन किया जाना आवश्यक है। इसी के साथ सभी कम्पनिया अपने पावर प्लांटो के उत्सर्जन तंत्र का अपग्रेड करे ताकि पीएम 2.5 एवं पीएम 10 को माईनिंग क्षेत्रो में ही नियंत्रित किया जा सके।

बैठक में कलेक्टर बैनल ने औद्योगिक कम्पनियो को प्रतिनिधियों को निर्देश देते हुयें कहा कि प्रदूषण नियंत्रण का विषय एक महत्वपूर्ण विषय है जिस पर सभी कम्पनियों को पूरी गंभीरता के साथ कार्य करने की आवश्यकता है। उन्होने निर्देश दिए कि सभी कम्पनिया प्रति घण्टे होने वाले उत्सर्जन की जानकारी संबंधित एजेंसी को दिया जाना सुनिश्चित करे। साथ ही सड़को की साफ सफाई एवं जल छिड़काव स्प्रिकलर मशीन के माध्यम से कराना सुनिश्चित करे। इन वाहनो के नियमिति संचालन एवं मानीटरिंग एप के माध्यम से किया जायें। कोल परिवहन वाहनो के साथ साथ कम्पनी के अन्य ऐसे वाहन जो कोल परिवहन से संबधित हो उनमें जीपीएस एवं स्पीड गर्वनर लगाना सुनिश्चित करे। निर्धारित समय पर ही वाहनो का संचालन हो कलेक्टर ने कहा कि कोल परिवहन एवं आम जन मानस के आवागमन के लिए पृथक पृथक सड़को का उपयोग किया जाये। ताकि सड़क दुर्घटनाओ में कमी लाई जा सके। उन्होने कहा कि जयंत परियोजना से शुक्ला मोड़ तक सीसीटीव्ही कैमरे भी लगाये जायें। तथा जयंत परियोजना एवं दुद्धिचुआ परियोजना के अधिकारियों को निर्देश दिए कि कोल परियोजनाओ से किसी भी प्रकार दूषित जल की निकासी न हो इसके लिए समुचित प्रबंध करे इस कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरते।बैठक के दौरान प्रभारी अपर कलेक्टर संजीव पाण्डेय, प्रदूषण नियंत्रण अधिकारी रतिपाल ठाकुर सहित एनसीएल एनटीपीसी एवं अन्य कम्पनियों के अधिकारी उपस्थित रहे।

संवाददाता :- आशीष सोनी