समय सीमा बैठक में कलेक्टर ने लापरवाह अधिकारियों को लगाई फटकार


सिंगरौली समय सीमा की बैठक में प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारी रतिपाल ठाकुर एवं डीपीसी आरएल शुक्ला को कारण बताओ नोटिस जारी एवं पूर्व में सीएम हेल्पलाइन के रैंकिंग सुधार लाने के लिए नोटिस जारी होने के बावजूद भी कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ यांत्रिकी विभाग त्रिलोक सिंह वरकड़े का सात दिवस का वेतन काटने का निर्देश कलेक्टर गौरव बैनल के द्वारा दिए गए।

 कलेक्टर के अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में समय सीमा की बैठक आयोजित हुई। बैठक के दौरान डीपीसी शिक्षा विभाग एवं प्रदूषण नियंत्रण अधिकारी के अनुपस्थित होने पर कलेक्टर ने नाराजगी व्यक्त करते हुए कारण बताओ नोटिस जारी करने का निर्देश दिए एवं कहा कि समय सीमा बैठक महत्वपूर्ण बैठक है । जिसमें शासन एवं जिले की प्राथमिकता से संबंधित बिंदुओं के क्रियान्वयन से संबंधित पहलुओं पर चर्चा की जाती है। साथ ही टीएल के लिए जो महत्वपूर्ण आवेदन प्राप्त होते है, उनके त्वरित निराकरण की आवश्यकता होती है। ऐसे महत्वपूर्ण बैठक में जिला अधिकारियों को बैठक में उपस्थित होना अनिवार्य होता है, ताकि शासन के मंशानुरूप कार्य पूर्ण हो सके। बैठक में कलेक्टर ने निर्देशित किया कि विभागीय अधिकारी जिनके विभाग से सम्बंधित भ्रामक खबरें सोशल मीडिया या अन्य प्लेटफॉर्म चैनलों समाचार पत्रों में चलाई या प्रकाशित की जाती हैं। उसके खंडन के लिए वस्तु स्थित की जानकारी तत्काल जनसंपर्क विभाग में दिया जाना सुनिश्चित करें। संबंधित चैनलों या समाचार पत्रों को वस्तु स्थित की सही जानकारी दी जा सके। इससे प्राथमिकता के आधार पर जिला अधिकारी गंभीरत के साथ लिया जाना सुनिश्चित करें।

संवाददाता :- आशीष सोनी