बीजेपी के बाद कांग्रेस नेत्री सुर्खियों में: अस्पताल में नर्सिंग स्टाफ के साथ की बदसलूकी
दरअसल, कांग्रेस की पूर्व पार्षद महिमा सबा खान सिहोरा के सिविल अस्पताल में पहुंची थीं। यहां वह डॉक्टर के प्रिस्क्रिप्शन के बिना इंजेक्शन लगवाने पर अड़ी थी। नर्सिंग स्टाफ ने डॉक्टर के पर्चे के बिना इंजेक्शन लगाने से इनकार कर दिया तो वह भड़क उठी और महिला नर्सिंग स्टाफ से गाली-गलौज कर धक्का-मुक्की करने लगी।
सीएमएचओ संजय मिश्रा ने बताया कि महिला इंजेक्शन खरीदकर खुद लाई थी। नर्स ने कहा कि आप किसी का प्रिस्क्रिप्शन लेकर आइए वरना एक सहमति पत्र पर दीजिए। यह सुनते ही उन्होंने गाली-गलौज और अभद्रता शुरू कर दी।
गौरतलब है कि हाल ही में एक भाजपा नेत्री का नेत्रहीन युवती से बदसलूकी करने का मामला सामने आया था। जिसे लेकर विपक्ष ने बीजेपी को आड़े हाथों लिया था।
संवाददाता :- आशीष सोनी

0 Comments