पेट्रोल छिड़क कर पंचायत भवन में लगा दी आगः योजनाओं का लाभ नहीं मिलने से ग्रामीण था परेशान, वीडियो वायरल


रतलाम शहर के समीप मांगरोल पंचायत कार्यालय में आगजनी की घटना ने ग्रामीण असंतोष को उजागर कर दिया। परेशान ग्रामीण गोपाल ने सरकारी योजनाओं के लाभ न मिलने से आक्रोशित होकर पेट्रोल छिड़ककर दफ्तर फूंक दिया।

आसपास के ग्रामीणों ने आग बुझाई और आरोपी गोपाल को पकड़कर सालाखेड़ी चौकी पुलिस को सौंप दिया। पूछताछ में गोपाल ने बताया कि पीएम आवास सहित अन्य योजनाओं का लाभ न मिलने से उसके नाबालिग बेटे को हम्माली करनी पड़ रही है। वायरल वीडियो में आरोपी आग लगाते और भागते हुए का दृश्य साफ दिख रहा है।

सरपंच ने माना,नाराज था ग्रामीण

सरपंच गायत्री चौधरी ने बताया ग्रामीण योजनाओं से वंचित होने से नाराज था। हमने आग पर काबू पाया, लेकिन नुकसान हुआ। पुलिस जांच कर रही है। जांच अधिकारी जे.सी. यादव ने कहा वीडियो सबूत के आधार पर मामला दर्ज किया है। आरोपी नशे में था, योजनाओं की शिकायत की जांच होगी। आरोपी को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू कर दी है।

संवाददाता :- आशीष सोनी