अतरार गांव में चतुर्भुज मंदिर से अष्टधातु मूर्ति चोरी, ग्रामीणों में आक्रोश,थाने एवं तहसील में दिया आवेदन
पलेरा ग्राम अतरार के बाहर कुरयाना हार स्थित प्राचीन चतुर्भुज मंदिर से अष्टधातु की मूर्ति चोरी होने का मामला सामने आया है। घटना की जानकारी मिलने के बाद ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है। प्रार्थी नरेंद्र सिंह राजपूत ने पलेरा पुलिस को आवेदन देकर अज्ञात चोरों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की है।प्राप्त जानकारी के अनुसार, मंदिर के पुजारी नारायणदास अरजरिया 12 दिसंबर की सुबह करीब 8 बजे पूजा कर मंदिर में ताला लगाकर चारधाम यात्रा पर चले गए थे। उसी दिन शाम करीब 7 बजे ग्रामीणों को सूचना मिली कि मंदिर में स्थापित अष्टधातु की मूर्ति गायब है।सूचना पर नरेंद्र सिंह राजपूत सहित कृपाल सिंह, हरिश्चंद्र सिंह, विक्रम सिंह, मंगल सिंह सहित अन्य ग्रामीण मंदिर पहुंचे, जहां ताला सुरक्षित मिला, लेकिन भीतर से मूर्ति चोरी हो चुकी थी। ग्रामीणों ने आशंका जताई है कि किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा सुनियोजित तरीके से मंदिर में चोरी की गई है। घटना की सूचना पुलिस को देकर जांच की मांग की गई है। ग्रामीणों ने जल्द खुलासा कर मूर्ति बरामद करने और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है।इस मौके पर समस्त ग्रामवासी मौजूद रहे।
संवाददाता :- मुहम्मद ख्वाजा

0 Comments