मुंगावली नगर ओलिंपिक प्रतियोगिता की तिथि घोषित, खेल चेतना को दिशा देने हुई महत्वपूर्ण बैठक


मुंगावली नगर में खेल प्रतिभाओं को मंच प्रदान करने एवं युवाओं में खेल भावना का संचार करने के उद्देश्य से आयोजित की जा रही नगर स्तरीय ओलिंपिक प्रतियोगिता को लेकर तिथि की औपचारिक घोषणा कर दी गई है। इसी क्रम में प्रतियोगिता की रूपरेखा, व्यवस्थाओं एवं संचालन को सुव्यवस्थित करने हेतु एक महत्वपूर्ण समन्वय बैठक का आयोजन किया गया।

यह बैठक मुख्य नगर पालिका अधिकारी (सीएमओ) विनय कुमार भट्ट, अध्यक्ष प्रतिनिधि नरेश ग्वाल एवं कार्यक्रम संयोजक एडवोकेट जाकिर खान जमींदार के कुशल मार्गदर्शन एवं नेतृत्व में संपन्न हुई। बैठक में नगर के समस्त अशासकीय विद्यालयों के प्राचार्य एवं प्रभारी, खेल गतिविधियों से जुड़े शासकीय शिक्षक, तथा पीटीआई (शारीरिक शिक्षा शिक्षक) की गरिमामयी उपस्थिति रही।

बैठक के दौरान ओलिंपिक प्रतियोगिता को सफल, पारदर्शी एवं अनुशासित ढंग से संपन्न कराने हेतु विभिन्न महत्वपूर्ण बिंदुओं पर गहन विचार-विमर्श किया गया तथा सर्वसम्मति से कई अहम निर्णय लिए गए।

खेल महाकुंभ से जुड़े प्रमुख निर्णय

🔹 यह निर्णय लिया गया कि 30 दिसंबर 2025 को नगर में भव्य रैली निकालकर ओलिंपिक प्रतियोगिता का विधिवत शुभारंभ किया जाएगा, जिससे खेलों के प्रति जनजागरूकता एवं उत्साह का वातावरण निर्मित हो सके।

🔹 प्रतियोगिता में भाग लेने के इच्छुक छात्र-छात्राओं के लिए पंजीयन अनिवार्य रखा गया है, जिसकी अंतिम तिथि 28 दिसंबर 2025 निर्धारित की गई है।

🔹 ओलिंपिक प्रतियोगिता में अंडर-14, अंडर-17 एवं अंडर-19 आयु वर्ग के छात्र एवं छात्राएं अपनी खेल प्रतिभा का प्रदर्शन कर सकेंगे।

🔹 खिलाड़ियों के संतुलित अवसर को ध्यान में रखते हुए यह तय किया गया कि एक खिलाड़ी अधिकतम तीन खेलों में ही भाग ले सकेगा।

🔹 बुश खेल प्रतियोगिता के अंतर्गत प्रत्येक विद्यालय से पाँच-पाँच विद्यार्थियों की सहभागिता सुनिश्चित की जाएगी।

🔹 प्रतियोगिता के सुचारु संचालन हेतु विभिन्न खेलों के लिए अलग-अलग प्रभारी नियुक्त किए गए हैं, ताकि प्रत्येक खेल विधा का संचालन व्यवस्थित ढंग से हो सके।

🔹 निष्पक्षता एवं पारदर्शिता बनाए रखने के उद्देश्य से निर्णायक समिति का गठन किया गया है, जो प्रतियोगिता की प्रत्येक प्रक्रिया पर निगरानी रखेगी।

🔹 ओलिंपिक प्रतियोगिता की तैयारियों की समीक्षा एवं आगे की रणनीति तय करने हेतु अगली बैठक 24 दिसंबर 2025 को आयोजित की जाएगी।

विधायक प्रतिनिधि नरेश ग्वाल की का कहना - मुंगावली नगर में आयोजित होने जा रही यह ओलिंपिक प्रतियोगिता न केवल खेल प्रतिभाओं को नया आयाम प्रदान करेगी, बल्कि विद्यार्थियों में अनुशासन, टीम भावना और प्रतिस्पर्धात्मक चेतना को भी सुदृढ़ करेगी। आयोजन समिति ने समस्त विद्यालयों, अभिभावकों एवं खिलाड़ियों से अधिक से अधिक संख्या में सहभागिता कर इस खेल उत्सव को ऐतिहासिक बनाने की अपील की है।

संवाददाता :- मोहम्मद आरिफ