आपकी पूंजी आपका अधिकार अभियान अंतर्गत डी.ई.ए.एफ. जागरूकता शिविर आयोजित


टीकमगढ़ कलेक्टर विवेक श्रोत्रिय की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में भारतीय स्टेट बैंक लीड बैंक टीकमगढ़ द्वारा आपकी पूंजी आपका अधिकार डी.ई.ए.एफ. खातों से संबंधित शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में कलेक्टर श्रोत्रिय ने सभी विभागों के बैंक अधिकारियों के साथ समन्वय कर निष्क्रिय खातों को शीघ्र सक्रिय कराने के निर्देश दिए।शिविर में जिले में 45420 रु. 13.35 करोड़ के खाते डीईएएफ श्रेणी में परिवर्तित हैं, ऐसे शासकीय विभाग एवं विभिन्न बैंकों के खातों सहित 85 खाते रु.1.60 करोड़ के अपग्रेड कराये गये। भारतीय रिजर्व बैंक के  धीरज गुप्ता ने सभी बैंकों को उच्च राशि वाले निष्क्रिय खातों की विभागवार सूची तैयार कर लीड बैंक के माध्यम से संबंधित विभागों के साथ साझा करने के निर्देश दिए।
उद्गम ( यूडीजीएएम ) पोर्टल पर हुई चर्चा।बैठक में उद्गम ( यूडीजीएएम ) पोर्टल को लेकर भी विस्तृत चर्चा की गई। कलेक्टर श्रोत्रिय ने अभियान के व्यापक प्रचार-प्रसार के निर्देश देते हुए कहा कि अधिक से अधिक नागरिकों तक इसकी जानकारी पहुंचाई जाए, ताकि नागरिक अपनी जमा राशियों को क्लेम कर सके। यह आरबीआई द्वारा विकसित एक केंद्रीयकृत अनलाइन पोर्टल है, जहाँ पंजीकृत उपयोगकर्ता एक ही स्थान पर कई बैंकों में मौजूद अदावी जमा निष्क्रिय खातों की खोज कर सकते हैं।इस अवसर पर लीड बैंक अधिकारी कैलाश नारायण आर्य, एसबीआई मुख्य प्रबंधक धीरेन्द्र चौरसिया, मुख्य प्रबंधक छतरपुर से फूलसिंह राजपूत, मयंक त्यागी, भारतीय जीवन बीमा निगम के अधिकारी एवं समस्त बैंक अधिकारी टीकमगढ़ के उपस्थित रहे।

संवाददाता :- मुहम्मद ख्वाजा