शास. उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्रमांक-एक टीकमगढ़ में शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक आयोजित
टीकमगढ़ कलेक्टर विवेक श्रोत्रिय की अध्यक्षता में शास. उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्रमांक-एक टीकमगढ़ में शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिले के समस्त बीईओ/बीआरसी /संकुल प्राचार्य/जनशिक्षक उपस्थित रहे। बैठक में कलेक्टर श्रोत्रिय ने शत-प्रतिशत ऑनलाइन शिक्षक उपस्थिति के निर्देशित किया। उन्होंने सबसे खराब अर्धवार्षिक परीक्षा परिणाम के प्राचार्यों को परीक्षा परिणाम सुधारने के सख्त निर्देश दिए। साथ ही समस्त प्राचार्य से परीक्षा परिणाम सुधारने हेतु सुझाव लिए व पीयर लर्निंग के माध्यम से बच्चों को पढ़ाने के निर्देश दिये गये। श्रोत्रिय ने कहा कि शिक्षकों को सकारात्मक सोच के साथ कार्य करने की आवश्यकता है। शिक्षक यदि चाहे तो सभी कुछ संभव है। उन्होंने कहा कि केवल 2 माह शेष हैं और 2 माह में बच्चों की निदानात्मक व उपचारात्मक कक्षाएं लगाकर कक्षा 10 एवं 12 वीं के छात्रों को विगत वर्ष के प्रश्न पत्रों को हल कराकर रिजल्ट सुधारें। बैठक में विकास खंड शिक्षा अधिकारी सिद्धार्थ जैन बिना किसी सूचना के अनुपस्थित रहे, कलेक्टर श्रोत्रिय ने कारण बताओ सूचना पत्र जारी करने के निर्देश दिये। उन्होंने रैंडमली अच्छा कार्य करने वाले प्राचार्य से सुझाव लिए व खराब कार्य करने वालों को सुधार हेतु विशेष सलाह दी। इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी एचएस चौहान, डीपीसी पीआर त्रिपाठी, एडीपीसी शरद खरे, स्टेनो जीआर प्रजापति, एपीसी शैलेष श्रीवास्तव, सुभाष मिश्रा, मनीष शुक्ला, एक्सीलेंस प्राचार्य सुनील श्रीवास्तव उपस्थित रहे।
संवाददाता :- मुहम्मद ख्वाजा

0 Comments