पति से नाराज होकर घर से निकली महिला पखवाड़े बाद चितरंगी में मिली


मोरवा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बैरिहवा से लापता 48 वर्षीय महिला को पुलिस ने करीब 15 दिन की मशक्कत के बाद चितरंगी क्षेत्र से दस्तयाब कर लिया। 

गौरतलब है कि बीते माह 26 नवंबर को बैरिहवा निवासी 48 वर्षीय केमली देवी यादव अपने पति केमला प्रसाद यादव से नाराज होकर कहीं चली गई थी। इसके बाद परिजनों ने मोरवा पुलिस में इसकी सूचना दर्ज कराई थी। पुलिस ने महिला के मामले में गुम इंसान क्रमांक 107/25 कायम कर विवेचना में लिया था। जहां निरीक्षक उमेश प्रताप सिंह द्वारा गठित पुलिस टीम ने 15 दिनों तक पता तलाश करने पर केमली देवी को चितरंगी थाना क्षेत्र के हरफरी बेरदहा से दस्तयाब कर लिया। महिला ने बताया कि उसके पति से उसकी कहा सुनी हो गई थी। इसके बाद वह घर छोड़कर अपने बहन के यहां चितरंगी आ गई थी। पुलिस ने महिला को उसके पुत्र राममिलन यादव के सुपर्द कर दिया है।

संवाददाता :- आशीष सोनी