मकरसंक्रांति तक अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार एवं अपराध नियंत्रण संगठन गरीबों को दान करती रहेगी कंबल व वस्त्र, विश्व मानवाधिकार दिवस से की मदद की शुरुआत


विश्व मानवाधिकार दिवस के उपलक्ष्य में अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार एवं अपराध नियंत्रण संगठन के पदाधिकारियों द्वारा बुधवार को मोरवा क्षेत्र के विभिन्न जगह जाकर गरीबों को कंबल वितरित किया। इस दौरान संगठन के राष्ट्रीय महासचिव अमित तिवारी ने बताया कि सबसे बड़ा धर्म मानव सेवा है। इसलिए उनका संगठन इस पुनीत अवसर पर रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड एवं मोरवा के अन्य चौराहों व बस्तियों में जाकर जरूरत मंदों को कंबल वितरण का कार्य कर रहा है, जो अनर्वत मकरसंक्रांति तक चलता रहेगा। उन्होंने बताया कि क्षेत्र में ऐसे कई गरीब परिवार हैं, जिन्हें इस कड़कड़ाती ठंड में पर्याप्त वस्त्र नहीं मिल पाता है। जिसे देखते हुए अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार एवं अपराध नियंत्रण संगठन के पदाधिकारियों ने यह सुनिश्चित किया है कि ऐसे स्थान पर जाकर ऊनी वस्त्र एवं कंबल का वितरण किया जाना चाहिए। इस अवसर पर मुख्य रूप से अमित तिवारी समेत प्रदेश महासचिव सतेंद्र पासवान, हरेंद्र राय व अन्य मौजूद रहे।

संवाददाता :- आशीष सोनी