तस्करी के आरोप में गिरफ्तार भाई पर सवाल पूछने पर मीडिया से भड़कीं मंत्री 



मध्यप्रदेश शासन की नगरीय विकास एवं आवास विभाग राज्य मंत्री प्रतिमा बागरी के भाई अनिल बागरी की गिरफ्तारी को लेकर राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। अनिल बागरी को पुलिस ने गांजा तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया है। मामला सामने आने के बाद मीडिया ने जब इस संबंध में मंत्री से सवाल पूछे तो वे नाराज़ होती दिखाई दीं, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।


प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस ने अनिल बागरी को नशीले पदार्थ की अवैध तस्करी से जुड़े एक प्रकरण में गिरफ्तार किया है। इससे पहले भी उनके एक रिश्तेदार पर इसी तरह के आरोप लगाए जा चुके हैं, जिसे विपक्ष लगातार मुद्दा बना रहा है।

विपक्ष के आरोप प्रत्यारोप 

कांग्रेस सहित विपक्षी दलों ने इस गिरफ्तारी को लेकर सरकार पर सवाल उठाते हुए कहा कि मध्यप्रदेश में भाजपा सरकार के मंत्रियों के करीबी और रिश्तेदार गंभीर आरोपों में पकड़े जा रहे हैं। सरकार को इस पर जवाब देना चाहिए। विपक्ष का आरोप है कि यह मामला सत्ता पक्ष के प्रभाव में अपराध बढ़ने का संकेत देता है। हालांकि इन दावों पर सरकार की ओर से अब तक कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं दी गई है।

मंत्री प्रतिमा बागरी की प्रतिक्रिया

जब मीडिया ने मंत्री प्रतिमा बागरी से उनके भाई की गिरफ्तारी पर सवाल पूछा तो वे असहज और नाराज़ दिखीं। पत्रकारों से झल्लाते हुए उन्होंने कहा कि मुझसे ऐसे सवाल मत पूछिए, ज़बरदस्ती की बात क्यूं करते हो तुम लोग। उनका यह वीडियो तेजी से वायरल हो गया है।

संवाददाता :- आशीष सोनी